दिन जिंदगी के चार, चाहे कम देना (Din Jindagi ke Char Chahe kam dena)

दिन जिंदगी के चार,

चाहे कम देना,

मुझे खाटू में अगला,

जनम देना,

तेरी चौखट पे,

जनम मरण देना,

मुझे खाटू में अगला,

जनम देना ॥


तेरे दरबार की,

मैं करूँ चाकरी,

दर पे भजनो से,

लगती रहे हाजरी,

मेरी अर्जी में,

थोड़ा वजन देना,

मुझे खाटू में अगला,

जनम देना ॥


एक पल ना बिसारु,

मैं बाबा तुझे,

सुख में दुःख में,

पुकारू प्रभु मैं तुझे,

मेरी वाणी में,

श्याम इतना दम देना,

मुझे खाटू में अगला,

जनम देना ॥


तेरे चरणों की रज,

सदा माथे धरूँ,

तेरी सेवा में,

तनमन समर्पित करूँ,

ऐसे अच्छे तू,

मुझको करम देना,

मुझे खाटू में अगला,

जनम देना ॥


जिंदगी का मेरे,

जब हो अंतिम सफर,

तेरे चरणों में,

रखा हो ‘रोमी’ का सर,

मेरे तन पे तेरे,

नाम का कफ़न देना,

मुझे खाटू में अगला,

जनम देना ॥


दिन जिंदगी के चार,

चाहे कम देना,

मुझे खाटू में अगला,

जनम देना,

तेरी चौखट पे,

जनम मरण देना,

मुझे खाटू में अगला,

जनम देना ॥

........................................................................................................
मुझे राधे-राधे कहना सिखादे (Mujhe Radhe Radhe Kahana Shikhade)

मुझे राधे राधे कहना सिखा दे
कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े,

बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम (Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam)

बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

जगन्नाथ भगवान जी का भजन (Jagannath Bhagwan Ji Ka Bhajan)

चारों धाम में सबसे बड़ा है ,जगन्नाथ धाम
जगन्नाथ भगवान की, महिमा अपरम्पार

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने