Logo

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे(Dimik Dimik Damru Kar Baje)

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे(Dimik Dimik Damru Kar Baje)

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे,

प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें,

प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें ॥


सिंघी नाद बजावत गावत,

सिंघी नाद बजावत गावत,

लटक रही बगली झोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें,

प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें ॥


नाग फणन सो करत आरती,

नाग फणन सो करत आरती,

देव देव गति अनमोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें,

प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें ॥


भालचंद्र सिर गंगा लहरे,

भालचंद्र सिर गंगा लहरे,

हाथ लिए भंग की गोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें,

प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें ॥


डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे,

प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें,

प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें ॥

........................................................................................................
25 April 2025 Panchang (25 अप्रैल 2025 का पंचांग)

आज 25 अप्रैल 2025 वैशाख माह का तेरहवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष तिथि द्वादशी है। आज शुक्रवार का दिन है। इस तिथि पर इन्द्र योग रहेगा।

26 April 2025 Panchang (26 अप्रैल 2025 का पंचांग)

आज 26 अप्रैल 2025 वैशाख माह का चौदहवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष तिथि त्रयोदशी है। आज शनिवार का दिन है। इस तिथि पर वैधृति योग रहेगा। वहीं चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे।

27 April 2025 Panchang (27 अप्रैल 2025 का पंचांग)

आज 27 अप्रैल 2025 वैशाख माह का पंद्रहवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष तिथि अमावस्या है, इसे दर्श अमावस्या और वैशाख अमावस्या भी कहा जाता है। आज रविवार का दिन है।

28 April 2025 Panchang (28 अप्रैल 2025 का पंचांग)

आज 28 अप्रैल 2025 वैशाख माह का सोलहवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि प्रतिपदा है। आज सोमवार का दिन है। इस तिथि पर आयुष्मान् योग रहेगा।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang