नवीनतम लेख
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,
गौरा है संग विराजे,
गोदी में गणपति लाला,
शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई,
शिव जी के दर पे आजा,
हो के मतवाला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला ॥
बम बम भोले बम बम भोले,
करते दर जो आए तेरे,
दर से मेरे भोले बाबा,
रोता रोता जो भी आए,
हंसता हंसता जाए,
तेरे दर से मेरे भोले बाबा,
तेरी पूजा करे ध्यान तेरा धरे,
शिव शम्भु है बन जाता,
उसका रखवाला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला ॥
हे विषधारी हे त्रिपुरारी,
तीनो लोक में गूंजे बाबा,
जय जयकार तुम्हारी,
हे गंगाधर हे महेश्वर,
हम है तेरे बच्चे,
भोले रखना लाज हमारी,
तेरी छाया तले सारा जीवन चले,
शिव के ही नाम की फेरे,
सारा जग माला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला ॥
मोह माया को छोड़ के सारी,
तेरा नाम जो जपले बाबा,
तू उसका हो जाता,
नीलकंठधारी भोले की,
बरसे जिसपे माया,
उसको दुःख ना कोई सताता,
शिव की जय जय करे,
भोले संकट हरे,
शिव की भक्ति का पि ले,
तू अमृत प्याला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला ॥
डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,
गौरा है संग विराजे,
गोदी में गणपति लाला,
शिव सा ना दानी कोई,
शिव सा ज्ञानी कोई,
शिव जी के दर पे आजा,
हो के मतवाला,
डम डम डम डमरूँ वाला,
शिव मेरा भोला भाला ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।