बोल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥
दोहा – राम किया सुख उपजे,
और कृष्ण किया दुःख जाय,
एक बार हरी ॐ रटे,
तो भव बंधन मिट जाय ॥
बोल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे,
बोंल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥
सोने के डाल सुवा,
पिंजरों घलाउ रे,
पिंजरे में मोत्यां वाली,
झालरी लगाउ रे,
बोंल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥
चंपा के डाल सुवा,
हिंडोरो घलाउ रे,
हिंडोरे बिठा में थाने,
हाथ स्यु हिंडावु रे,
बोंल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥
घिरत मिठाई सुवा,
लापसी बनाऊ रे,
आँवले रो रस तने,
घोल घोल पावू रे,
बोंल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥
पगलिया रे माई तने,
पजड़िया पहनाऊ रे,
मीरा गिरधारी सरने,
आया सुख पाऊ रे,
बोंल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥
बोंल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे,
बोंल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥
आज 08 मई 2025 वैशाख माह का छब्बीसवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी है। आज गुरूवार का दिन है। इस तिथि पर हर्षण योग रहेगा।
आज 09 मई 2025 वैशाख माह का सत्ताईसवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि द्वादशी है। आज शुक्रवार का दिन है। इस तिथि पर वज्र योग रहेगा। वहीं चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे।
आज 10 मई 2025 वैशाख माह का 28वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि त्रयोदशी तिथि है। आज शनिवार का दिन है। इस तिथि पर सिद्धि योग रहेगा।
आज 11 मई 2025 वैशाख माह का 29वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्दशी है। आज रविवार का दिन है। इस तिथि पर व्यतीपात योग रहेगा। वहीं चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे।