बिगड़ी मेरी बना जा, ओ शेरोवाली माँ (Bigdi Meri Bana Ja O Sheronwali Maa)

बिगड़ी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ,

शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,

पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,

एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


बागों से कलियाँ चुन चुन,

तेरा सुन्दर भवन सजाऊँ,

तारों जड़ी चुनरिया,

जयपुर से मैं तो लाऊँ,

अपनी झलक दिखा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


पान सुपारी ध्वजा नारियल,

तेरी भेंट चढ़ाऊँ,

हलवा छोले पूरी,

तेरा भोग मैं बनाऊं,

आकर भोग लगा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


‘चोखानी’ को तुम्हारी,

ममता की प्यास बाकी,

‘टोनी’ को अम्बे रानी,

इतनी सी आस बाकी,

आकर गले लगा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


बिगड़ी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ,

शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,

पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,

एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


........................................................................................................
आरती श्री राम रघुवीर जी की (Aarti Shri Ram Raghuveer Ji Ki)

ऐसी आरती राम रघुबीर की करहि मन।
हरण दुख द्वन्द, गोविन्द आनन्दघन॥

श्री ब्रह्मा चालीसा (Shri Brahma Chalisa)

जय ब्रह्मा जय स्वयम्भू, चतुरानन सुखमूल।
करहु कृपा निज दास पै, रहहु सदा अनुकूल।

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिए (Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye)

शेर पे सवार होके आजा शेरा वालिये। (शेर पे सवार होके आजा शेरा वालिये।)

बजरंग के आते आते कही भोर हो न जाये रे (Bajrang Ke Aate 2 Kahin Bhor Ho Na Jaye Re)

बजरंग के आते आते,
कही भोर हो न जाये रे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।