नवीनतम लेख
भोले तेरी लीला अनोखी,
शंकर तेरी लीला अनोखी,
है गजब का गोला,
शिव बम बम बम बम भोला,
शिव बम बम बम बम भोला ॥
डम डम डम डम डमरू बाजे,
डम डम डम डम डमरू बाजे,
काले नाग तेरे सिर पर नाचे,
काले नाग तेरे सिर पर नाचे,
तन पे भस्म लगाने वाले,
लिये हाथ में झोला,
शिव बम बम बम बम भोला,
शिव बम बम बम बम भोला ॥
शिव की जटा सावन की घटा है,
शिव की जटा सावन की घटा है,
ललाट ऊपर चंद्र छटा है,
भोले ललाट ऊपर चंद्र छटा है,
गंगा सिर पे झिरमिर बहती,
लीऐ भांग का गोला,
शिव बम बम बम बम भोला,
शिव बम बम बम बम भोला ॥
कैलाश ऊपर रहने वाले,
कैलाश ऊपर रहने वाले,
भक्तों के दुःख हरने वाले,
भक्तों के दुःख हरने वाले,
कामदेव को भस्म किया,
और तीसरा नेत्र खोला,
शिव बम बम बम बम भोला,
शिव बम बम बम बम भोला ॥
दया करो दीनों के दाता,
दया करो दीनों के दाता,
तुम हो पिता तुम्ही हो माता,
तुम हो पिता तुम्ही हो माता,
हमने तो अब पहन लिया है,
भोले तेरे नाम का चोला,
शिव बम बम बम बम भोला,
शिव बम बम बम बम भोला ॥
भोले तेरी लीला अनोखी,
शंकर तेरी लीला अनोखी,
है गजब का गोला,
शिव बम बम बम बम भोला,
शिव बम बम बम बम भोला ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।