भोला नही माने रे नहीं माने (Bhola Nai Mane Re Nahi Mane)

भोला नही माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को,

डम डम डमरू बाजे प्यारी,

नाच रहे भोले भंडारी,

कैसे लहर लहर लगे लहराने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


भांगड़ा डिस्को कछु ना जाने,

तांडव के हो गए दीवाने,

भांगड़ा डिस्को कछु ना जाने,

तांडव के हो गए दीवाने,

मैं कैसे मनाऊँ शिव ना माने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


कैसी भंगिया चढ़ी सन्ना के,

स्वामी बैठे है तन्ना के,

कैसी भंगिया चढ़ी सन्ना के,

स्वामी बैठे है तन्ना के,

गौरा शिव को लगी है समझाने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


मैं तोह मना मना के हारी,

ना मने शिव त्रिपुरारी,

मैं तोह मना मना के हारी,

ना मने शिव त्रिपुरारी,

कैसे कमर लगे है लचकाने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


भोला खाकर भंग का गोला,

कैसे झूम रहा है चोला,

भोला खाकर भंग का गोला,

कैसे झूम रहा है चोला,

नाचे बजा बजा के नई ताने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


भोला सदा रहे मन चंगा,

देखो जाता से बह रही गंगा,

भोला सदा रहे मन चंगा,

देखो जाता से बह रही गंगा,

राग शिव की लगी है गुण गाने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥


भोला नही माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को,

डम डम डमरू बाजे प्यारी,

नाच रहे भोले भंडारी,

कैसे लहर लहर लगे लहराने,

मचल गए नचबे को,

भोला नहीं माने रे नहीं माने,

मचल गए नचबे को ॥

........................................................................................................
हे शिवशंकर, हे करुणाकर(Hey Shivshankar Hey Karunakar)

हे शिवशंकर हे करुणाकर,
हे परमेश्वर परमपिता

मां लक्ष्मी पूजा विधि

दीपावली, जिसे दीपोत्सव या महालक्ष्मी पूजन का पर्व भी कहा जाता है, भारतीय संस्कृति का सबसे पावन त्योहारों में से एक है। यह पर्व विशेषकर धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए ही मनाया जाता है।

गौरी सूत शंकर लाल (Gauri Sut Shankar Lal)

गौरी सूत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो,

मकर संक्रांति पर खिचड़ी क्यों बनती है

मकर संक्रांति का त्योहार आगामी 14 जनवरी को है। देश के कई हिस्सों में इसे खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। खिचड़ी के चावल से चंद्रमा और शुक्र की शांति संबंधित है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने