Logo

भर दों झोली मेरी गणराजा (Bhar Do Jholi Meri Ganraja)

भर दों झोली मेरी गणराजा (Bhar Do Jholi Meri Ganraja)

भर दो झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

मैया गोरी के लाला गजानन,

तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,

जब तलक तू बना देना बिगड़ी,

दर से तेरे ना जाए सवाली।

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,

भर दो झोली गणेशा,

भर दो झोली गणराजा,

भर दो झोली हम सब की,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


सारी दुनिया से आया हूं हारा,

है गणेशा अब तू है सहारा,

जाने क्या भूल मुझसे हुई है,

देवा तूने मुझे है बिसारा,

आया हूं छोटी सी आस को लेकर,

शरण बिठाले तू तो आसरा देके,

करदे रहम बाबा मुझपे भी जरासी,

करदे करदे रहम गणराजा,

तेरी महिमा सभी से निराली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


जानता है ना तू क्या है दिल में मेरे,

बिन सुने गिन रहा है ना तू धड़कने,

आह निकली है तो चांद तक जाएगी,

तेरे तारों से मेरी दुआ आएगी,

कल नहीं आई तो फिर कभी आएगी,

जब तलक तू सुनेगा ना दिल की,

दर से तेरे ना जाए सवाली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


अब तो सुन ले मेरी हो गणराजा,

आ लगा ले तू मुझको भी दिल से,

जब तलक तू मिला दे ना बिछड़ी,

दर से तेरे न जाए सवाली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


भर दो झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

मैया गोरी के लाला गजानन,

तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,

जब तलक तू बना देना बिगड़ी,

दर से तेरे ना जाए सवाली।

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,

भर दो झोली गणेशा,

भर दो झोली गणराजा,

भर दो झोली हम सब की,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥

........................................................................................................
जिन भवानी माँ (Jeen Bhawani Maa)

जिन भवानी माँ,
थारी महिमा न्यारी है,

जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले (Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale)

जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले,

झंडा बजरंग बली का (Jhanda Bajrangbali Ka)

लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang