Logo

बम बम भोले बोल योगिया:शिव भजन (Bam Bam Bhole Bol Jogiya)

बम बम भोले बोल योगिया:शिव भजन (Bam Bam Bhole Bol Jogiya)

बम बम भोले बोल योगिया बम बम भोले बोल,

भोले नाथ की तकड़ी देती पूरा पूरा तोल,

बम बम भोले बोल ॥


भोले नाथ को जिसने ध्याया उसपर कष्ट ज़रा ना आया,

भोले नाथ की पूजा करके दीन दुखी ने कष्ट मिटाया,

भोले नाथ की कृपा का न जग पर कोई मोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


भोले नाथ बाबा बर्फानी दिलों की जाने आप ज्ञानी,

गले में नाग हाथ में डमरू भोले नाथ की ख़ास निशानी,

जग से पाप मिटाने खातिर ले नेत्र तीसरा खोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


सुख मलसियां वाला कहता ॐ ॐ जब कान में पड़ता,

भक्तों को चढ़ जाती मस्ती रहमत की बारिश सब पे होती,

चिमटा बाजे, डमरू बाजे साथ में बाजे ढोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


........................................................................................................
मंगलवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी से जुड़ा हुआ है। यह दिन उनके भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना करने के लिए निर्धारित किया गया है।

माघ गुप्त नवरात्रि विशेष उपाय

साल 2025 की पहली गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। माघ मास में पड़ने के कारण यह गुप्त नवरात्रि बेहद खास होती है। इस बार माघ मास में महाकुंभ भी है। ऐसे में इस गुप्त नवरात्रि का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।

बुधवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में बुधवार का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश को समर्पित है। गणेश जी को विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता माना जाता है, और बुधवार को उनका पूजन विशेष फलदायी माना जाता है।

कितने दिन रहेगी माघ गुप्त-नवरात्रि

सनातन हिंदू धर्म में विभिन्न त्योहार मनाए जाते हैं। नवरात्रि भी इन्हीं में से एक है। एक साल में 4 बार नवरात्रि मनाई जाती है। इनमें से 2 नवरात्रि प्रत्यक्ष और 2 गुप्त मानी जाती हैं।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang