बैठ नजदीक तू मेरी माँ के, हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी (Baith Nazdik Tu Meri Maa Ke Har Kadi Dil Ki Judne Lagegi)

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी ॥


ये है भूखी तेरी भावना की,

ये है प्यासी तेरे प्रेम रस की,

नंगे पैरो ही दौड़ी वो आती,

अपने भक्तो को दिल में माँ रखती,

प्रेम जितना तू इससे बढ़ाए,

उतना तेरी तरफ ये बढ़ेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


पास में बैठ कर मेरी माँ के,

अपने दिल की हकीकत सुनाओ,

एक टक तुम छवि को निहारो,

कोई प्यारा भजन तुम सुनाओ,

भाव जागेंगे तेरे ह्रदय में,

मन की हर एक कली खिल उठेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


होगी आँखों ही आँखों में बातें,

खूब समझोगे माँ के इशारे,

देगी निर्देश तुझको ये मैया,

बनते जाओगे तुम इसके प्यारे,

इसके कहने पे जब तुम चलोगे,

सारी दुनिया में इज्जत बढ़ेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


मैया से प्यार जिसने किया है,

स्वाद जीवन का उसने लिया है,

जिसने नजदीकियां है बढ़ाई,

उसने मस्ती का प्याला पिया है,

इनके चरणों में आकर लिपट जा,

जिंदगानी महकने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी ॥

........................................................................................................
दर्शन की प्यासी नजरिया, मैया (Darshan Ki Pyasi Najariya Maiya)

दर्शन की प्यासी नजरिया,
मैया लीजे खबरिया ॥

बसंत पंचमी पूजा विधि

बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन विधिपूर्वक मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी।

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर, है तेरा दरबार(Is Dharti Par Swarg Se Sundar Hai Tera Darbar)

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर,
है तेरा दरबार ॥

आओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में (Aao Ram Bhakt Hanuman, Hamare Ghar Kirtan Mein)

आओ राम भक्त हनुमान,
हमारे घर कीर्तन में,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने