Logo

बाबा मुझे दर्शन दें महाकाल (Baba Mujhe Darshan De Mahakal)

बाबा मुझे दर्शन दें महाकाल (Baba Mujhe Darshan De Mahakal)

मैं आया उज्जैन महाकाल,

बाबा मुझे दर्शन दे,

दर्शन दे मुझे दर्शन दे,

दर्शन दे मुझे दर्शन दे,

तेरा प्यारा है दरबार,

आज मुझे दर्शन दे ॥


चिंतामण सब चिंता हरते,

मंगलनाथ है मंगल करते,

तेरी उज्जैनी नगरी कमाल,

आज मुझे दर्शन दे,

मैं आया उज्जैन महाकाल,

बाबा मुझे दर्शन दें ॥


काल भैरव से शक्ति मिलती,

हरसिद्धि माँ हर दुःख हरती,

यहाँ राधा के संग गोपाल,

आज मुझे दर्शन दे,

मैं आया उज्जैन महाकाल,

बाबा मुझे दर्शन दें ॥


क्षिप्रा तट उज्जैन विराजे,

कालो के महाकाल निराले,

‘मनीष’ का पकड़ ले हाथ,

आज मुझे दर्शन दे,

मैं आया उज्जैन महाकाल,

बाबा मुझे दर्शन दें ॥


मैं आया उज्जैन महाकाल,

बाबा मुझे दर्शन दे,

दर्शन दे मुझे दर्शन दे,

दर्शन दे मुझे दर्शन दे,

तेरा प्यारा है दरबार,

आज मुझे दर्शन दे ॥

........................................................................................................
बजरंग के आते आते कही भोर हो न जाये रे (Bajrang Ke Aate 2 Kahin Bhor Ho Na Jaye Re)

बजरंग के आते आते,
कही भोर हो न जाये रे,

अंजनीसुत केसरी नंदन ने (Anjani Sut Kesari Nandan Ne)

अंजनीसुत केसरी नंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है,

अनमोल तेरा जीवन, यूँ ही गँवा रहा है (Anmol Tera Jeevan Yuhi Ganwa Raha Hai)

अनमोल तेरा जीवन,
यूँ ही गँवा रहा है,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang