अरे रे मेरा बजरंग बाला (Are Re Mera Bajrang Bala)

अरे रे मेरा बजरंग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है,

कोई कहे बालाजी का,

नाम है महान,

कोई कहे बालाजी,

है वीर बलवान,

कोई कहे रखते है,

सबका ही ध्यान,

कोई कहे पूजता है,

सारा ही जहान,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


अंजनी के लाला की है,

शक्ति विशाल,

पवन दुलारे की है,

भक्ति महान,

चरणों में अर्जी,

जिसने दी डाल,

उसको ही करते है,

बालाजी निहाल,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


राम राम रटते है,

ये तो सुबहो शाम,

राम को ही भजते है,

ये तो आठों याम,

इनके ह्रदय में,

बैठे सियाराम,

राम की सेवा पूजा,

राम का ही काम,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


बालाजी के तन पे है,

चोला लाल लाल,

तन पे सिंदूर लगा,

रंग लाल लाल,

हाथ माहि मोटा मोटा,

घोटा है विशाल,

‘रवि’ कहे इनसे तो,

डरता है काल,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


अरे रे मेरा बजरंग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है,

कोई कहे बालाजी का,

नाम है महान,

कोई कहे बालाजी,

है वीर बलवान,

कोई कहे रखते है,

सबका ही ध्यान,

कोई कहे पूजता है,

सारा ही जहान,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥

........................................................................................................
श्री कृष्ण चालीसा ( Shri Krishna Chalisa)

बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम ।
अरुण अधर जनु बिम्बफल, नयन कमल अभिराम ॥

श्री गंगा चालीसा (Shri Ganga Chalisa)

जय जय जय जग पावनी, जयति देवसरि गंग ।
जय शिव जटा निवासिनी, अनुपम तुंग तरंग ॥

बजरंगी बलशाली, तेरा पार ना कोई पाए (Bajrangi Balshali Tera Paar Na Koi Paye)

बजरंगी बलशाली,
तेरा पार ना कोई पाए,

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ - भजन (Akhiya Hari Darshan Ki Pyasi)

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ
अखियाँ हरी दर्शन की प्यासी ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने