आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर (Aayo Gandgaon Se Holi Khelan Natwar Nand Kishor)

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

नटवर नंद किशोर, आयो छलिया मखन चोर ।

आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।


आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


संग में ग्वाल बाल मस्ताने, रबड़ी टिकिया घोटे छाने।

सजे स्वांग में ढप मनमाने ।

बने सखा पर लगे जनाने ।

भेट गुलाल हाथ पिचकारी, छाए रहे चहुं ओर।


आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


संघ झांझ ढप ढोल बजावत ।

तरह-तरह की गारी गावत ।

होली है, होली है शोर मचावत ।

अबीर गुलाल उड़ावत लावत भर भर बोर।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


भीखम सखा फाग नहीं पावे ।

पकड़ जनानौ साज सजावे ।

घेर सकल सब नाच नचावे ।

इत में घेरूं गली रंगीली, उत्त साकली खोल।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


यह है नंद गांव के पंडा ।

गाय चरावे बीने कांडा ।

आए लिन्हे ढाल प्रचंडा ।

झंडा छीन लगाओ डंडा, कर देओ भांडा फोड़ ।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।

........................................................................................................
दशा माता की कथा (Dasha Maata Ki Katha)

सालों पहले नल नामक एक राजा राज किया करते थे। उनकी पत्नी का नाम दमयंती था। दोनों अपने दो बेटों के साथ सुखी जीवन जी रहे थे।

श्री रघुपति जी की वंदना (Shri Raghupati Ji Ki Vandana)

बन्दौं रघुपति करुना निधान, जाते छूटै भव-भेद ग्यान॥
रघुबन्स-कुमुद-सुखप्रद निसेस, सेवत पद-पन्कज अज-महेस॥

श्री ललीता माता चालीसा (Shri Lalita Mata Chalisa)

जयति जयति जय ललिते माता! तव गुण महिमा है विख्याता ।
तू सुन्दरी, त्रिपुरेश्वरी देवी! सुर नर मुनि तेरे पद सेवी।

श्री रामायण जी की आरती (Shri Ramayan Ji Ki Aarti)

आरती श्री रामायण जी की।
कीरति कलित ललित सिया-पी की॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने