आओ आओ गजानन आओ (Aao Aao Gajanan Aao )

आओ आओ गजानन आओ,

आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥


आओ आओ गजानन आओ,

आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥

ॐ गण गणपतये नमो नमः,

श्री सिद्धिविनायक नमो नमः,

अष्टविनायक नमो नमः,

गणपती बप्पा मोरया ॥


भोले शंकर के पुत्र गजानन,

गौरा मैया के पुत्र गजानन,

आके भक्तों के मन को भाओ,

आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥


आओ आओ गजानन आओ,

आके भक्तों का मान बढ़ाओ।।

ॐ गण गणपतये नमो नमः,

श्री सिद्धिविनायक नमो नमः,

अष्टविनायक नमो नमः,

गणपती बप्पा मोरया ॥


रिद्धि सिद्धि को संग में लाना,

गौरा मैया को भूल ना जाना,

आने में देर ना लगाओ,

आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥


आओ आओ गजा नन आओ,

आके भक्तों का मान बढ़ाओ।।

ॐ गण गणपतये नमो नमः,

श्री सिद्धिविनायक नमो नमः,

अष्टविनायक नमो नमः,

गणपती बप्पा मोरया ॥


हम सबके प्यारे गजानन,

सब देवों से न्यारे गजानन,

आके कीर्तन में रस बरसाओ,

आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥

आओ आओ गजानन आओ,

आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥

ॐ गण गणपतये नमो नमः,

श्री सिद्धिविनायक नमो नमः,

अष्टविनायक नमो नमः,

गणपती बप्पा मोरया ॥

........................................................................................................
श्री कृष्ण चालीसा

सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण को पूर्णावतार माना गया है। उनका जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था।

अपने रंग रंगलो गजानन (Apne Rang Ranglo Gajanan)

अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है (Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai)

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,

मां वेदों ने जो तेरी महिमा कही है (Maa Vedon Ne Jo Teri Mahima Kahi Hai)

माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है,
माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।