आना मदन गोपाल,
हमारे घर कीर्तन में,
आना सुन्दर श्याम,
हमारे घर कीर्तन में,
कीर्तन में श्याम कीर्तन में,
कीर्तन में श्याम कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
आप भी आना संग ग्वालों को लाना,
आप भी आना संग ग्वालों को लाना,
मिलकर माखन खाना,
हमारे घर कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
आप भी आना संग राधा जी को लाना,
आप भी आना संग राधा जी को लाना,
मिलकर रास रचाना,
हमारे घर कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
आप भी आना संग गोपियों को लाना,
आप भी आना संग गोपियों को लाना,
मिलकर धूम मचाना,
हमारे घर कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
आना मदन गोपाल,
हमारे घर कीर्तन में,
आना सुन्दर श्याम,
हमारे घर कीर्तन में,
कीर्तन में श्याम कीर्तन में,
कीर्तन में श्याम कीर्तन में,
आना मदन गोंपाल,
हमारे घर कीर्तन में ॥
अब कोई ना सहारा बिन तेरे,
महाकाल गंगाधर मेरे ॥
डम ढोल नगाड़ा बाजे,
झन झन झनकारा बाजे,
उनकी ही कृपा से
एकदम मस्त जिंदगी है
मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन,
तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजा लू मैं,