पीतांबरा सिद्धपीठ, दतिया (Pitambara Siddhapeeth, Datia)
पौराणिक ग्रंथों में मां जगत जननी भगवती के कई स्वरूपों का वर्णन मिलता है। इनमें दस महाविद्याओं के बारे में भी जानकारी मिलती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार दस महाविद्याओं में काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, भैरवी, धूमावती, मातंगी, कमला और बगलामुखी देवी के नाम हैं। इन्हीं दस महाविद्याओं में से एक देवी बगलामुखी को हरिद्रा(हल्दी) के रंग जैसी वस्तुएं बहुत प्रिय हैं जिसके चलते इन्हें पीताम्बरा देवी भी कहा जाता है।