नवीनतम लेख

साल 2025 का प्रेम वार्षिक राशिफल

Jan 01 2025

Love Horoscope 2025: प्रेम करने वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? जानिए वैवाहिक और प्रेम का वार्षिक राशिफल


प्रेम वार्षिक राशिफल 2025: साल के बदलने से लोगों के भाग्य में भी परिवर्तन आता है। ऐसे में कुछ राशि वाले जातकों के लिए साल अच्छे और सुनहरे अवसर लेकर आता है, तो कुछ लोगों के लिए मेहनत और संघर्ष। वहीं कुछ लोगों को साल बदलने से अपने रिश्तों में भी उतार-चढ़ाव महसूस होता है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये साल उसके रिश्तों के लिए कैसा होने वाला है इसलिए भक्त वत्सल के वार्षिक राशिफल विशेषांक में हम बात करेंगे साल 2025 के प्रेम वार्षिक राशिफल की, साथ ही जानेंगे कि इस साल आपके प्रेम और रिश्तों में क्या बदलाव आ सकता है।


सबसे पहले जानते हैं मेष राशि के जातकों के प्रेम और रिश्तों के बारे में …….


मेष - जनवरी का महीने मेष राशि के जातकों के लिए कुछ चैलेंजेस से भरा रहेगा। ये समय आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ गलतफहमियां पैदा कर सकता है, हालांकि फरवरी के बाद से इन चीजों में सुधार होगा और रिश्ते में पॉजीटिविटी आएगी। फरवरी से अप्रैल के दौरन सिंगल लोगों को शादी के ऑफर भी मिल सकते हैं। साल के बीच के महीनों में आपके प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे और आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। जुलाई-अगस्त का महीने प्रेमी जोड़ों के हिसाब से बेहद अनुकूल है और इनमें आपके रिश्ते को परिवार से अनुमति भी मिल सकती है। सिंतबर-अक्टूबर में रिश्ते मे कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर से बातचीत कर उन्हें सुलझाने का प्रयास करें। जरूरी होने पर एक शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं। वहीं साल के आखिरी दो महीने में रिश्तों में सपोर्ट और सुधार बना रहेगा। यदि आपकी संतान पाने की इच्छा है तो भी ये समय आपके लिए अनुकूल होगा।


वृष - वृष राशि के जातकों के लिए साल के शुरुआती 3 महीने उतार-चढ़ाव भरे और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। हालांकि बातचीत और विश्वास के जरिए आप रिश्ते की परेशानियों को सुलझा सकते हैं। अप्रैल से संबंधों में सुधार के योग हैं, वहीं सिंगल लोगों की प्रेमी की तलाश पूरी हो सकेगी। मई में पार्टनर के साथ समय बिताने से प्रेम संबंधों को मजबूती मिलेगी। जून-जुलाई में प्रेमी जोड़ों के विवाह के योग भी हैं, साथ ही इन महीनों में आपके जीवन मे रोमांस और भरोसा बना रहेगा। अगस्त में जीवनसाथी से छोटी से बात पर बहस हो सकती है, हालांकि सिंतबर आते-आते आप एक दूसरे के करीब आएंगे। अक्टूबर-नवंबर में भी लव लाइफ भावनात्मक संतुलन बना रहेगा और प्रेम संबंधों में विश्वास बढेगा। साल के अंत में आपको अपने ईगो को कंट्रोल करने की जरूरत होगी, नहीं तो आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।


मिथुन -  मिथुन राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत अच्छे संकेत लेकर आ रही है। जनवरी और फरवरी में आपके रिश्तों में मिठास बनी रहेगी और आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। वहीं मार्च का महीना सिंगल लोगों के जीवन में पार्टनर की तलाश को पूरा कर सकता है। अप्रैल और मई का महीना प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ाएगा. इस दौरान आपकी छोटी मोटी बहस हो सकती हैं, लेकिन ये आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगी। जून से शुरु होकर आने वाले तीन महीनों में आपकी और आपके पार्टनर की समझ में इजाफा होगा, और प्रेम विवाह की इच्छा पूरी सकती है। अगस्त में प्रेम संबंधों में मन मुटाव की स्थिति बन सकती है, लेकिन संतान की इच्छा रखने वाले जातकों  के लिए ये माह खुशखबरी ला सकता है। सितंबर के बाद से साल के अंत आने तक आपके पार्टनर के साथ समय बिताने के योग हैं। इस दौरान आपके प्रेम और विवाह संबंधों में मजबूती बनेगी। राशिफल के लिहाज से ये पूरा साल आपके प्रेम संबंधों में पॉजीटिविटी से भरा रहना वाला है।


कर्क - साल के शुरुआती महीने आपकी राशि में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकते हैं। इस दौरान आपके संबंधों में नजदीकियां आएंगी। मार्च से प्रेमी जोड़ों के संबंधों में खट्टास आ सकती है। वहीं किसी गलतफहलमी के चलते अलगाव की स्थिति भी बन सकती है। इस दौरान व्यवहार में मधुरता और एक दूसरा का सहयोग कर अपने गुस्से पर काबू रखने का प्रयास करें। मई से माहौल में कुछ सुधार होगा और थोड़ी शांति महसूस हो सकती है। जुलाई में आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताने की आवश्यकता है, वहीं अगस्त में गलतफहमी होने से बचाव करें। सिंतबर में आप कुछ मायूस रहेंगे, वहीं अक्टूबर में दांपत्य जीवन में सुधार के योग हैं। साल के आखिरी दो महीनों में प्रेम प्रसंग में नजदीकियां रहेंगीं लेकिन प्रेम संबंधों की वजह से आपको अपना समय गंवाने से बचना होगा।


सिंह - सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2025 का पहना महीना आपसी तालमेल बनाए रखेगा। फरवरी-मार्च में आपके रिश्ते मधुर रहेंगे, इस बीच आपको गलतफहमियों से दूर रहना होगा। वहीं अप्रैल-मई के महीने में प्रेम संबंधी नजदीकि रहेगी, जो जून आते आते शादी में भी बदल सकती है। जुलाई में कुछ तनावपूर्ण माहौल हो सकते हैं, लेकिन बाहरी व्यक्ति के दखल के बिना आप इसे आसानी से सुलझा सकते हैं। अगस्त में एक दूसरे के प्रति विश्वास बनाए रखें। सिंतबर और अक्टूबर के महीने में भी रिश्ते के दृष्टिकोण से अनुकूल हैं। इस दौरान अविवाहित लोगों के भी विवाह हो सकते हैं। नवंबर में आपको अपनी लव लाइफ की थोड़ी केयर करनी होगी जो  दिसंबर आते आते संबंधों में मधुरता लेकर आएगी। इस दौरान आपके प्रेम संबंधों में गहराई बढ़ेगी।


कन्या - कन्या राशि वाले लोगों के लिए साल की प्रथम महीने में प्रेम संबंधी कुछ परेशानियां आ सकती हैं, हालांकि फरवरी तक बुजुर्गाों या दोस्तों की सलाह से आप उसे ठीक कर लेंगे। मार्च का महीना प्रेम प्रसंगों के लिहाज से कुछ कठिनाई भरा हो सकता है। अप्रैल में प्रेम प्रसंगों और पति पत्नि के रिश्तों में सुधार के योग हैं। मई में प्रेम प्रसंगों में परिवार की स्वीकृति मिलने की संभावना है, जून में प्रेम प्रसंगों में भावनात्मक नजदीकियां बढेंगी। जुलाई का महीना खुशहाल बीतेगा हालांकि अगस्त में कुछ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं, इन्हें समय रहते ना सुलझाने पर रिश्तों में अलगाव भी पैदा हो सकता है। सिंतबर और अक्टूबर में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आगे बढ़ें। नवंबर-दिसंबर में भी आपके संबंधों में मतभेद की आशंका है, जिनका सूझबूझ से समाधान सोचने पर हल निकल आएगा।


तुला - तुला राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत बेहतरीन रहने वाली है। हालांकि इस दौरान व्यर्थ के प्रेम प्रसंगों में कुछ लोग अपना समय खराब कर सकते हैं। मार्च आते आते प्रेम प्रसंगों में प्रतिकूलता रहेगी। अप्रैल-मई का समय भी दांपत्य जीवन के लिए अनूकूल है लेकिन बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से बचना होगा। जून में प्रेम संबंधों में मर्यादित व्यवहार संबंधों को मजबूती दिलाएगा। जुलाई और अगस्त के बीच प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगा। वहीं सितंबर में दापंत्य जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी। इस माह लव पार्टनर की भावनाओं की अनेदेखी प्रेम संबंधों में दूरीयां बढ़ा सकती हैं। अक्टूबर कुछ गलतफहमियां लेकर आएगा जिसे आप बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं। नवंबर का महीना रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है। वहीं दिसंबर आते आते आपको अपने पार्टनर से नाराजगी झेलनी पडे़गी। प्रेम संबंधों में उतावलापन आपके लिए हानिकारक हो सकता है।


वृश्चिक -  वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जनवरी का माह अपयश लेकर आ सकता है। वहीं फरवरी में लड़कियों का रिश्ता तय होने की संभावना है। मार्च में प्रेमी प्रेमिका के बीच मतभेद हो सकते हैं, हालांकि अप्रैल में सुधार और शादी के योग हैं। मई और जून में सभी संबंध मधुर रहेंगे, वहीं जुलाई में अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है। अगस्त और सितंबर का महीना सच्चा प्रेम करने वालो के लिए उसे उजागर करने का सही समय है। अक्टूबर में एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखें और बाहरी लोगों की बातों में ना आएं। नवंबर में जीवनसाथी की सलाह से आप समस्याएं सुलझा पाएंगे और दिसंबर में संबंध में माधुर्य भाव में बढ़ोत्तरी होगी।


धनु - पति-पत्नि के बीच तालमेल होने से जनवरी और फरवरी का माह अच्छा बीतेगा. वहीं इस दौरान प्रेम-प्रसंगों में भी सफलता मिलेगी। मार्च मे संबंध बेहतर रहेंगे लेकिन अप्रैल में ईगो की वजह से तनाव हो सकता है। मई में अपने साथी की सलाह मानने से जीवन में सुकून रहेगा। जुलाई-अगस्त में प्रेम प्रसंगों में बार बार मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सितंबर में प्रेम संबंधों के विवाह में बदलने की उम्मदी है। अक्टूबर में कोई मन मुटाब होने पर उसे आराम से बात करके सुलझा लें क्योंकि ज्यादा खींचने पर रिश्ते में अविश्वास पैदा होने की उम्मदी है। नवंबर और दिसंबर रिश्ते में खुशियां लेकर आएंगे, हालांकि आपके अपने पार्टनर के प्रति विश्वास बनाए रखना होगा।


मकर - मकर राशि के जातकों के लिए साल 2025 के शुरुआती दो महीने एवरेज रह सकते हैं। इस दौरान आपको अपने प्रेम संबंधों को संभालकर रखने की जरूरत है। वहीं मार्च से लेकर मई तक माहौल आपके पक्ष में रहेगा और संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। इस दौरान प्रेम संबंधों में विवाह के योग हैं। जून में आपसी तालमेल के चलते कुछ अनबन हो सकती है। वहीं जुलाई में आपके प्रेम विवाह के योग हैं। अगस्त-सिंतबर में कोई भी निर्णय लेते समय अपने साथी का ध्यान रखें, ऐसा करना आपको रिश्ते में दूरियां बढ़ने से बचा सकता है। वहीं अक्टूबर-नवंबर में आप प्रेमी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, सिंगल लोगों का प्रपोजल एक्सेप्ट हो सकता है। दिसंबर में माहौल खुशनुमा रहेगा, बस आप एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते रहें।


कुंभ - कुंभ राशि के जातकों के लिए 2025 के शुरुआती दो महीने संघर्ष पूर्ण रहेंगे। इसके बाद मार्च और अप्रैल में जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सुधार होगा और प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ने से मन प्रफुल्लित रहेगा। इसके बाद के 4 महीने में आपको अपने जीवनसाथी के प्रति थोड़ा सचेत रहने की जरूरत होगी वर्ना दूरियां बढ़ सकती हैं। सितंबर में आपको प्रेम प्रसंगों में सफलता मिल सकती है। वहीं अविवाहित लोगों के अपने पार्टनर के साथ शादी के योग हैं। अक्टूबर में आपके आपसी प्रेम में माधुर्य बना रहेगा और साल के पिछले महीनों में चली आ रही गलतफहमियां दूर होंगी। नवंबर और दिसंबर का महीने कुंभ राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधी खुशियां लेकर आएगा और आपके परिजन भी आपके प्रेम को स्वीकार कर लेंगे।


मीन - मीन राशि वाले व्यक्ति को 2025 के शुरुआती दो महीनों में प्रेम प्रसंगों में खुशियां मिलेंगी। हालांकि, मार्च का महीना थोड़ी सी कठिनाईयों भरा रहेगा लेकिन लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करके आप अपने प्रेम में मधुरता बढ़ा सकते हैं। वहीं अप्रैल, मई और जून का समय प्रेम प्रसंगों के लिए सुखद समय है और इस दौरान आपके प्रेम को घरवाले भी स्वीकार कर सकते हैं। शादीशुदा जोड़ों को इस समय में बच्चों से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जुलाई में आपके नकारात्मक रवैये की वजह से आपका पार्टनर नाराज हो सकता है। हालांकि, अगस्त आते आते माहौल सुखद हो जाएगा। सितंबर में प्रेम-प्रसंगों के विवाह में बदलने की संभावना है। साथ ही अक्टूबर और नवंबर का समय थोड़ा सा प्रतिकूल है। दिसंबर में आपका समय हंसी खुशी के साथ व्यतीत होगा और विवाह के साथ सभी प्रेम प्रसंगों में मधुरता बनी रहेगी।


डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।