नवीनतम लेख
जनवरी 2025 में, मकर राशि के जातकों को अपने कार्य को समय पर पूर्ण करने हेतु अधिक परिश्रम और भागदौड़ करनी पड़ेगी। वहीं, महीने की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े मामले चिंता का कारण बनेंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में भी अड़चनें आ सकती हैं। इस दौरान पिता के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि जनवरी का महीना मकर राशि वालों के करियर, व्यापार, धन, सेहत तथा निजी जीवन को लेकर कैसा होने वाला है साथ ही इस दौरान किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी।
जनवरी 2025 मकर राशि वालों के लिए ग्रह गोचर की दृष्टि से सुखद रहेगा। इस महीने नए कार्यों की शुरुआत होगी। हालांकि, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे। मित्रों के साथ घूमने-फिरने में समय व्यतीत होगा। घर में किसी मांगलिक कार्य की योजना बनेगी। वहीं, किसी संबंधी के यहां जाने का निमंत्रण भी मिलेगा।
जनवरी माह की शुरुआत में मकर राशि के जातकों को अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखना होगा। विशेष रूप से यात्रा इत्यादि के दरम्यान अपने सामान का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि, ऐसा नहीं करने से शारीरिक पीड़ा के साथ आर्थिक हानि भी हो सकती है।
वहीं, महीने की शुरुआत में कुछ बड़े खर्च आने से बजट गड़बड़ हो सकता है। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। गुस्से और आवेश पर काबू रखें। आर्थिक मामलों में काफी सूझबूझ व सोच-विचार कर निर्णय लें। ओवर कॉन्फिडेंस की स्थिति से बचें। युवाओं को अपने भविष्य संबंधी गतिविधियों को लेकर अधिक गंभीर होना पड़ेगा।
प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से माह के उत्तरार्ध का समय शुभ रहने वाला है। परिवार में कोई ना कोई समस्या बनी रहेगी। हालांकि, उन्हें सुलझाने के लिए आपको ही कोशिश करनी होगी। इस दौरान, लव या लाइफ पार्टनर के साथ कोई मनोरंजक अथवा धार्मिक यात्रा पर निकल सकते हैं। प्रेम संबंधों में एक-दूसरे की भावनाओं और मर्यादाओं का कद्र करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपको भी सम्मान नहीं मिलेगा।
मकर राशि के जातक को अपनी वाणी पर संयम रखना जरूरी है। अगर पार्टनरशिप में कोई कारोबार करते हैं। तो जनवरी के दूसरे सप्ताह में पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गंभीर मतभेद हो सकता है। हालांकि, इस दौरान कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। हालांकि, धन का लेनदेन और दस्तावेज संबंधी कार्य करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ेगी। स्टाफ का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा और आपके सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। परंतु सारे कार्य धीमी गति से होंगे। इस समय किसी भी बड़े लाभ के लिए रिस्क लेने से बचना चाहिए। वहीं, लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के काम से उनके बॉस या अधिकारी खुश रहेंगे।
जनवरी महीने की शुरुआत में खराब सेहत को लेकर मन काफ़ी विचलित रहेगा। शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में तनाव लेने से बचें। जीवनसाथी की सेहत भी आपकी चिंता का कारण बन सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी भी दिक्कत को इग्नोर ना करें। अन्यथा अस्पताल के भी चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
मकर राशि के जातकों के लिए जनवरी महीने में मध्य के बाद का समय थोड़ा राहत भरा रहेगा। इस दौरान आपके लंबे समय से अटके कार्य किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरे होंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। धन लाभ से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से माह के पूर्वार्ध का समय छोड़ दें तो पूरे महीने आपको स्वजनों और प्रियजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।