नवीनतम लेख
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन रामजी के साथ हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। साथ ही मंगल देव की उपासना की जाती है। मंगल ग्रह ऊर्जा के कारक हैं। इन्हें ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है। जिससे जातक को करियर और कारोबार में सफलता मिलती है। साथ ही सभी प्रकार के दुख एवं संकट भी दूर हो जाते हैं। अगले मंगल अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इससे कई राशियों को लाभ होगा।
वर्तमान समय में ग्रहों के सेनापति मंगल देव वृषभ राशि में विराजमान हैं। ऊर्जा के कारक मंगल देव अगले साल 21 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल देव 21 जनवरी को मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में मंगल देव 3 अप्रैल तक रहेंगे। इस दौरान मंगल देव कई बार नक्षत्र भी परिवर्तन करेंगे। मंगल देव की कृपा कई राशि के जातकों पर बरसेगी।
मंगल देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को लाभ होगा। इनमें सबसे अधिक मकर राशि के जातकों को होगा। इस राशि में मंगल देव उच्च के होते हैं। अतः मकर राशि के जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा बरसेगी। इसके साथ ही अगले साल मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा, मेष और वृश्चिक राशि के जातकों पर भी मंगल देव की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से दोनों राशि के जातकों को लाभ होगा।
मंगल गोचर के दौरान हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। हनुमान जी की पूजा करने से शनि की बाधा भी दूर होती है।
मंगल नए साल 2025 में कई बार एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लिए अशुभ होने वाला है। नए साल में मंगल मेष व वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होंगे। इन दोनों राशियों के ये स्वामी ग्रह भी हैं। इन राशि के जातकों के जीवन में आर्थिक खुशहाली, करियर में उन्नति व स्वास्थ्य में सुधार आएगा। हालांकि, मिथुन राशि के जातकों को थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत रहेगी। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल की शत्रु राशि मिथुन है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।