नवीनतम लेख

जब शनिदेव के प्रकोप से परेशान होकर महादेव ने धारण किया हाथी का रूप, जानिए क्या है कथा.

Jul 18 2024

शनिदेव के प्रकोप से भला कौन अनजान है और व्यक्ति शनिदेव की दृष्टि से सदैव ही बचना चाहते हैं लेकिन जब देवाधिदेव महादेव ही शनिदेव की दृष्टि से बच सके तो हम इंसानों की क्या ही मजाल ? एक बड़ी ही रोचक कथा के अनुसार -

 

एक बार महादेव ने शनि को उनकी दृष्टि की परीक्षा लेने के उद्देश्य बुलाया कि उनकी दृष्टि का मुझपर क्या असर होता है, शनिदेव को बुलाकर बोले कि- हेशनिदेव मैं देखना चाहता हूँ कि आपकी दृष्टि मुझपर क्या प्रभाव डालती है तो शनिदेव बोले कि हे प्रभु आप क्यों मुझे दुविधा में डाल रहे हैं, जबकि आप तो मेरी दृष्टि का प्रभाव जानते ही हैं जो मुझे आपकी तपस्या के फल स्वरूप ही प्राप्त हुई है। लेकिन महादेव नहीं माने और बोले कि नहीं मुझे तो परीक्षण करना ही है, महादेव की बात सुनकर शनिदेव कैलाश से चले गए।

 

अगले दिन जब शनिदेव अपने गुरु महादेव कि आज्ञानुसार वापस कैलाश पहुंचे तो वहाँ महादेव नहीं थे इसलिए शनिदेव वहीँ एक स्थान पर बैठकर उनकी प्रतीक्षा करने लगे इधर भोलेनाथ उनकी दृष्टि से बचने के लिए हाथी का रूप बनाकर दिनभर जंगल में विचरण करते रहे। 

 

शाम होने पर जब शिव अपने मूल स्वरुप में आकर वापस कैलाश पहुंचे और शनिदेव को बोले कि अरे शनि क्या हुआ तुम्हारी दृष्टि का? मुझ पर तो तुम्हारी दृष्टि का कोई प्रभाव ही नहीं हुआ।

 

तब शनिदेव मुस्कुराकर बोले कि हे प्रभु जब स्वयं महादेव मेरी दृष्टि के भय से दिनभर तक हाथी के रूप में जंगल में विचरण करते रहे तो आप ही बताइये इससे बड़ा और क्या साक्ष्य होगा, और इंसानों और अन्य जीवों पर मेरी दृष्टि का क्या प्रभाव होगा, उसपे भी प्रभु ये वरदान भी तो आपका ही दिया हुआ है तो फिर ये खाली कैसे जा सकता है।

 

महादेव शनिदेव कि बातों से बड़े ही प्रसन्न हुए और उन्हें विधिवत अपना कार्य करने का आशीर्वाद दिया, लेकिन शनिदेव ने महादेव से क्षमा याचना करते हुए कहा कि हे प्रभु आपके कहने पर ही सही लेकिन मैंने आप पर अपनी दृष्टि डालने का जो अपराध किया है इसलिए अब से कोई भी प्राणी आपके द्वादश ज्योर्तिर्लिंग का पथ आपके या मेरे समक्ष भक्तिपूर्वक करेगा उसपर मेरी दृष्टि का प्रकोप नहीं होगा और उसे मेरा आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

 

तो अब आप समझे कि शनिदेव अपने नियमों को लेकर कितने सख्त हैं लेकिन हाँ वे अच्छे कार्य करने वाले प्राणियों का कल्याण भी करते हैं। शनिदेव के स्तोत्र और मंत्र पड़ने के लिए जुड़े रहिये bhaktvatsal.com से।

 

बोलिये शनिदेव की जय, बोलो महादेव की जय

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।