नवीनतम लेख
नव वर्ष यानी साल 2025 कई राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ होने वाला है। न्याय के देवता शनिदेव और देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से जहां कई राशि के जातकों को लाभ होगा। वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो ग्रहों के राजकुमार बुध देव 04 जनवरी को धनु राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में बुध देव 23 जनवरी तक रहेंगे। बुद्ध ग्रह के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है। साथ ही जीवन में विशेष बदलाव देखने को मिल सकता है। कई राशियों का किस्मत का सितारा चमक सकता है।
23 जनवरी के बाद बुध देव फिर से अपनी राशि परिवर्तन कर मकर राशि में गोचर करेंगे। बुध देव के धनु राशि में गोचर करने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। इस राशि में पहले से सूर्य देव विराजमान हैं। वहीं, सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में बुध देव 24 जनवरी को गोचर करेंगे। इससे मकर राशि में भी बुधादित्य योग का संयोग बनेगा।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।