नवीनतम लेख

वैशाख मास की अमावस्या पर क्या न करें

Vaishakh Amavasya 2025: वैशाख अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये काम , इससे हो सकती है धन की हानि


भारतीय संस्कृति में अमावस्या तिथि का हमेशा से विशेष महत्व रहा है। खासकर वैशाख मास की अमावस्या, जिसे 'वैशाख अमावस्या' कहा जाता है। यह तिथि धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ मानी जाती है। इस वर्ष की वैशाख अमावस्या एक महत्वपूर्ण तिथि है, इसलिए इस दिन कुछ कार्यों से परहेज कर हम अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रख सकते हैं।


वैशाख अमावस्या पर न करें कोई मांगलिक कार्य 

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, वैशाख अमावस्या पर विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन या अन्य मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है। इस दिन चंद्रमा का प्रभाव बहुत कम होता है, जिससे वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है। ऐसे में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से बचना चाहिए।


वैशाख अमावस्या पर भूल कर भी न करें झगड़ा

वैशाख अमावस्या के दिन किसी से झगड़ा, अपशब्द बोलना, दूसरों को किसी भी तरह का हानि पहुंचाना या कोई अन्य हिंसात्मक कार्य करने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किए गए ऐसे कार्य आपके जीवन में नकारात्मकता और दुर्भाग्य ला सकते हैं।


वैशाख अमावस्या पर न करें शराब का सेवन 

वैशाख अमावस्या की शुभ तिथि पर शराब पीना और मांसाहारी भोजन का सेवन करना हिंदू धर्म में सख्त वर्जित है, क्योंकि यह जीवन में दुर्भाग्य ला सकता है और आर्थिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।


वैशाख अमावस्या पर अनैतिक कार्यों के लिए न करें दान

वैशाख अमावस्या पर दान-पुण्य करना अत्यंत फलदायी माना गया है, लेकिन शास्त्रों के अनुसार, यदि दान अनुचित और अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए किया जाए, तो वह पुण्य नहीं बल्कि पाप का कारण बनता है। इसलिए इस दिन केवल जरूरतमंद और योग्य व्यक्तियों को ही दान देना चाहिए।

माँ का है जगराता, माँ को आज मनाएंगे(Maa Ka Hai Jagrata Maa Ko Aaj Manayenge)

माँ का है जगराता,
माँ को आज मनाएंगे,

मोक्षदा एकादशी व्रत क्यों विशेष है

मोक्षदा एकादशी सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र और शुभ मानी जाती है। इसे मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है।

तेरी जय हों जय हों, जय गोरी लाल(Teri Jay Ho Jay Ho Jay Gauri Lal)

तेरी जय हो जय हो,
जय गोरी लाल ॥