नवीनतम लेख

स्कंद षष्ठी उपाय

स्कंद षष्ठी के दिन कर लीजिए ये आसान उपाय, हर समस्या का मिलेगा समाधान!


हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत किया जाता है। इस दिन विशेष उपाय करने से जीवन की विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं कुछ प्रभावी उपाय...

स्कंद षष्ठी उपाय:


  • करियर में सफलता के लिए: भगवान कार्तिकेय को खीर का भोग लगाएं और उसे छोटे बच्चों में बाँट दें।
  • प्रेम विवाह में बाधा दूर करने के लिए: शाम को भगवान कार्तिकेय के सामने 6 घी के दीपक जलाएँ और सुबह तक जलते रहने दें।
  • इच्छा पूर्ति के लिए: चांदी की अंगूठी को गंगाजल और दूध से शुद्ध कर भगवान कार्तिकेय का ध्यान करके धारण करें।
  • वैवाहिक जीवन सुखी बनाने के लिए: दूध में केसर मिलाकर भगवान कार्तिकेय को अर्पित करें।
  • व्यवसाय में वृद्धि के लिए: मोर पंख अपने घर के मंदिर में स्थापित करें।

चंद्रदेव को प्रसन्न करने के उपाय

हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। ख़ासकर, पौष मास की अमावस्या को पितरों को प्रसन्न करने और चंद्रदेव की कृपा प्राप्त करने का उत्तम अवसर माना गया है। इस दिन भगवान सूर्य, चंद्रदेव और श्रीहरि की विधिवत पूजा के साथ पिंडदान और तर्पण का विधान है।

तुम रूठे रहो मोहन (Tum Ruthe Raho Mohan)

तुम रूठे रहो मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे,

शारदीय नवरात्रि: मां दुर्गा का आगमन, घटस्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त जानें

शारदीय नवरात्रि के दौरान धरती पर आती है मां दुर्गा, जानिए क्या है प्रतिपदा के दिन घटस्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त

रामजी की निकली सवारी (Ramji Ki Nikali Sawari Ramji Ki Leela Hai Nayari)

सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला
हाथ धनुष गले में पुष्प माला