नवीनतम लेख

पुत्रदा एकादशी 2025

नए साल की पहली एकादशी बेहद खास, संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, भरेगी सूनी गोद!


पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा या वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन पुत्र या संतान प्राप्ति के लिए उपाय करने से सफलता मिलती है। मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कहते हैं जो लोग पूरी निष्ठा के साथ व्रत करते हैं, उनको भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी की पूजा कब है और शुभ मुहूर्त क्या है...



पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त 


साल 2025 की पहली पुत्रदा एकादशी 9 जनवरी को दोपहर के 12 बजकर 22 मिनट पर प्रारंभ होगी। वहीं अगले दिन यानि 10 जनवरी को सुबह के 10 बजकर 19 मिनट पर संपन्न होगी। इसलिए उदयातिथि के अनुसार एकादशी का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा। 



पुत्रदा एकादशी महत्व


* जिन दांपत्तियों को संतान नहीं होती है उसके लिए पुत्रदा एकदाशी बेहद महत्वपूर्ण है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है और भगवान विष्णु के आशीर्वाद की भी प्राप्ति होती है। 


* इस एकादशी का व्रत रखने से संतान से जुड़े सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं और उत्तम संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही संतान को आयु और आरोग्यता प्राप्त होती है। 


* इस व्रत के प्रभाव से लोक में समस्त भौतिक सुख और परलोक में स्वर्ग की प्राप्ति होती है। पुत्रदा एकादशी व्रत करने से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं, साथ ही ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलती है। 



पुत्रदा एकादशी के दिन करें उपाय


संतान की इच्छा रखने वाले दंपति अगर पुत्रदा एकादशी पर कुछ विशेष उपाय करें तो अगली पुत्रदा एकादशी तक मनोकामना अवश्य पूर्ण हो जाएगी. पुत्रदा एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराकर पंचोपचार विधि से पूजा करनी चाहिए। साथ ही लड्डू गोपाल का मनपसंद भोग अवश्य लगाएं। इसके बाद संतान गोपाल मंत्र का जाप करें। संतान गोपाल मंत्र - ऊं क्लीं देवकी सूत गोविंदो वासुदेव जगतपते देहि मे, तनयं कृष्ण त्वामहम् शरणंगता: क्लीं ऊं।।



ले चल अपनी नागरिया, अवध बिहारी साँवरियाँ(Le Chal Apni Nagariya, Avadh Bihari Sanvariya)

ले चल अपनी नागरिया,
अवध बिहारी साँवरियाँ ।

भूमिपूजन कैसे करें?

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की कृपा के बिना कोई भी शुभ काम सफल नहीं होता है इसलिए, घर बनाने से पहले भूमि पूजन करना बहुत जरूरी है। इस अनुष्ठान से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति आती है।

है सहारा अब मुझे तो, राम सकल गुणधाम का (Hai Sahara Ab Mujhe To Ram Sakal Gundham Ka)

हो के नाचूं अब दिवाना,
मैं प्रभु श्रीराम का,

मेरे शंकर भोले भाले, बेड़ा पार लगाते है(Mere Shankar Bhole Bhale Beda Paar Lagate Hai)

मेरे शंकर भोले भाले,
बेड़ा पार लगाते है,

यह भी जाने