नवीनतम लेख

कब है सफला एकादशी

जानें कब पड़ेगी सफला एकादशी, इस मूहुर्त पर पूजा का शुभ योग 


साल 2024 में दिसंबर महीने में पड़ने वाली दूसरी एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु जी की उपासना की जाती है। भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए यह दिन बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सफला एकादशी का व्रत रखने से जीवन के सभी कष्टों का निवारण होता है। तो आइए इस आलेख में विस्तार से जानते हैं सफला एकादशी की सही तिथि और शुभ मुहूर्त। 

जानिए कब है सफला एकादशी?


इस साल सफला एकादशी दिसम्बर 26, 2024 को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार 25 दिसम्बर के दिन रात्रि 10 बजकर 29 मिनट से एकादशी तिथि की शुरुआत होगी जो 27 दिसम्बर के दिन में 12 बजकर 43 मिनट तक रहेगी।

शुभ मुहूर्त 


  1. एकादशी तिथि प्रारम्भ:- दिसम्बर 25, 2024 को रात्रि 10 बजकर 29 मिनट से। 
  2. एकादशी तिथि समाप्त:- दिसम्बर 27, 2024 को दिन 12 बजकर 43 मिनट पर। 
  3. पारण यानी व्रत समाप्त करने का समय:- 27 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से सुबह 09 बजकर 16 मिनट तक।
  4. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय:- दिसम्बर 28 को रात्रि 02 बजकर 26 मिनट। 
 

जान लीजिए पूजा-विधि


  • स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें।
  • भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें।
  • प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें।
  • अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें।
  • मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें।
  • संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें।
  • सफला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें।
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।
  • पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें।
  • प्रभु को तुलसी सहित भोग लगाएं।
  • अंत में क्षमा याचना के लिए श्री हरि से प्रार्थना करें। 

सफला एकादशी व्रत का महत्व


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होती है। साथ ही इस दिन जो भी काम शुरू किया जाए वह अवश्य सफल होता है। सफला एकादशी का व्रत करने से साधक के जीवन में आने वाली सभी बाधाएं भी खत्म हो जाती हैं।

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे (Buti Le Aao Hanuman Pyare)

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे,
मेरे लक्ष्मण के प्राण बचाना,

डाल रही वरमाला अब तो जानकी (Daal Rahi Varmala Ab To Janaki)

डाल रही वरमाला अब तो जानकी,
धनुष तोड़ा शिव जी का,

कब मनाई जाएगी धनु संक्रांति

सनातन धर्म में भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जिसकी राशि में भगवान सूर्य शुभ होते हैं, उसका सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है।

छठ पूजा: पटना के घाट पर (Patna Ke Ghat Par Chhath)

पटना के घाट पर,
हमहु अरगिया देब,