नवीनतम लेख

पौष पूर्णिमा उपाय

Paush Purnima 2025: पौष पूर्णिमा पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगी धन-दौलत


पूर्णिमा तिथि महीने में 1 बार आती है। इस तरह पूरे साल में कुल 12 पूर्णिमा तिथि होती है। इन्हीं पूर्णिमा तिथ्यों में से एक है पौष माह की पूर्णिमा। वैसे तो हर महीने की पूर्णिमा तिथि शुभ होती है, लेकिन इस साल पौष पूर्णिमा खास होने जा रही है। क्योंकि, दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 को है। मान्यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन व्रत व कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जानें मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पौष पूर्णिमा के दिन कौन-से उपाय करें... 



पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 


पौष पूर्णिमा तिथि का आरंभ 13 जनवरी, दिन सोमवार को सुबह 5 बजकर 25 मिनट से हो रहा है। वहीं, इसका समापन 14 जनवरी, दिन मंगलवार को रात 3 बजकर 56 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, पौष पूर्णिमा की पूजा 13 जनवरी को की जाएगी।



पौष पूर्णिमा व्रत उपाय


* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से जीवन में सुखद-संपदा का आगमन होता है। 


* पौष पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा पर पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इस दिन सुबह उठकर पीपल के पेड़ के सामने कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


* पूजा के समय मां लक्ष्मी को कौड़ियां अर्पित करनी चाहिए। इसके बाद में इन्हें तिजोरी में रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


* पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय भोग को भी उन्हें अर्पित करना चाहिए। तिल के लड्डू या फिर गोंद के लड्डुओं का भोग भी पौष माह की पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को लगाना शुभ माना जाता है।


* पूर्णिमा के दिन गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।


कुलदेवी की पूजा, जो करता है दिन रात (Kuldevi Ki Puja Jo Karta Hai Din Raat)

कुलदेवी की पूजा,
जो करता है दिन रात,

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की कृपा से मिलेगा मनचाहा दूल्हा

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है, क्योंकि यह भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का शुभ अवसर माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे (Bhajan Shyam Sundar Ka Jo Karte Rahoge)

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम (Bhar Pichkari Mari Hai Fag Machayo Shyam)

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम,
अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्या,