नवीनतम लेख

खरमास 2025 कब खत्म होगा

Kharmas 2025: इस दिन खत्म हो रहा खरमास, फिर शुरू हो जाएंगे शादी-विवाह ; नोट कर लें ये तारीख

वर्ष 2025 का चौथा महीना चल रहा है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हिन्दू वर्ष का पहला महीना चैत्र चल रहा है, और कुछ ही दिनों में यह खत्म भी होने वाला है। आपको बता दें कि वर्तमान समय में खरमास चल रहा है और खरमास के कारण अभी शादी-विवाह भी नहीं हो रहा है। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यह खरमास कब समाप्त होगा और किस तारीख से शादी-विवाह का मुहूर्त है।

क्यों नहीं होता है कोई मांगलिक कार्य?

ज्योतिषों की मानें तो वर्तमान समय सूर्यदेव मीन राशि में स्थित हैं। जब सूर्य मीन या धनु राशि में होते हैं, तब खरमास का प्रभाव होता है। ऐसी मान्यता है कि खरमास में किसी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि खरमास में हम अगर कोई मांगलिक कार्य करते हैं तो वह बहुत ही अशुभ होता है। आपको यह भी बताएं कि एक वर्ष में दो बार खरमास लगता है। अब आपको बताते हैं कि इस वर्ष का पहला खरमास कब समाप्त हो रहा है।

इस दिन खत्म होगा खरमास

हिन्दू पंचांग के अनुसार खरमास 14 मार्च 2025 से शुरू हुआ था और 14 अप्रैल को समाप्त होगा। इसका मतलब है कि 14 अप्रैल यानी सोमवार के बाद से शादी-विवाह फिर से शुरू हो जाएंगे। ज्ञात हो कि भगवान सूर्य 13 अप्रैल तक मीन राशि में विराजमान रहेंगे। सूर्य देव 14 अप्रैल को देर रात 03 बजकर 21 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं, कहा जाता है कि जैसे ही सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही खरमास समाप्त हो जाएगा और इसके बाद शादी-विवाह जैसे पवित्र आयोजन धूमधाम से किए जा सकेंगे। अब आपको ये बताते हैं कि अप्रैल महीने में शादी-विवाह का मुहूर्त या कौन-कौन से दिन शादी-विवाह का आयोजन होगा।

अप्रैल महीने में इस दिन हो सकेंगे शादी-विवाह

  • 14 अप्रैल 2025, सोमवार
  • 16 अप्रैल 2025, बुधवार
  • 17 अप्रैल  2025, गुरुवार
  • 18 अप्रैल  2025, शुक्रवार
  • 19 अप्रैल  2025, शनिवार
  • 20 अप्रैल  2025, रविवार
  • 21 अप्रैल  2025, सोमवार
  • 25 अप्रैल  2025, शुक्रवार
  • 29 अप्रैल  2025, मंगलवार
  • 30 अप्रैल  2025, बुधवार

गणेश चालीसा (Ganesh Chalisa)

प्रथम वंदनीय गणेशजी को समर्पित मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की आराधना का विशेष महत्व है।

मैं आया हूं तेरे द्वारे, गणराज गजानन प्यारे - भजन (Main Aaya Hoon Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare)

मैं आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे ॥

मैं तो बन के दुल्हन आज सजी: भजन (Main To Banke Dulhan Aaj Saji)

श्यामा आन बसो वृंदावन में,
मेरी उमर बीत गई गोकुल में,

श्रीकृष्ण लीला: जब बाल कान्हा ने फल वाली अम्मा की झोली हीरे-मोती से भर दी

भगवान अपने भक्तों को कब, कहा, क्या और कितना दे दें यह कोई नहीं जानता। लेकिन भगवान को अपने सभी भक्तों का सदैव ध्यान रहता है। वे कभी भी उन्हें नहीं भूलते। भगवान उनके भले के लिए और कल्याण के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।