नवीनतम लेख

होलिका दहन की राख से धनलाभ

होलिका दहन के बाद घर लाएं होली की राख, प्रस्न्न होंगी माता लक्ष्मी, साल भर मिलेगा धन लाभ


होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर किया जाता है, इसे छोटी होली भी कहते हैं। यह बुराई पर अच्छाई की जीत और सच्ची भक्ति का प्रतीक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि होलिका दहन के बाद होली की राख घर लानी कितना फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं होलिका दहन के उपाय और उसकी राख के बारे में जो आपके घर में समृद्धि और धन में इजाफा कर सकती है। 



होलिका दहन की राख देगी धनलाभ


  • घर के आसपास या शहर में जहां कहीं भी होलिका दहन हो रहा हो वहां से अग्नि ठंडी होने के बाद होली की राख उठाकर अपने घर ले आएं।
  • फिर एक लाल कपड़ा लें और उसमें राख डालकर कसकर बांधते हुए पोटली बना लें। अब अपने घर, दुकान, व्यवसाय की सभी तिजोरियां में पोटलियां रख दें। ये राख अगले साल होलिका दहन के दिन तक रखें और फिर बदल दें। कहा जाता है कि होलिकादहन की राख बुरी नजर से आपके धन की रक्षा करती है। 
  • होलिका दहन की राख को एक पैकेट में रख कर उसे अपने पर्स में भी रख सकते हैं। इससे आपको धन लाभ होगा।
  • अगर आप पर बहुत सारे लोन हैं या अपना कर्ज चुकाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो होलिका दहन की राख को किसी बहती हुई नदी में डाल दें और प्रणाम करें। धीरे-धीरे आर्थिक तंगी कम होगी और लोन से भी छुटकारा मिलेगा। 



होलिका दहन की राख से मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य


  • यदि आप होलिका दहन की राख से माथे पर तिलक लगाते हैं तो आपके शरीर से नकारात्मकता खत्म होती है। ये उपाय आपकी बुरी नजर से रक्षा करता है। 
  •  इसके अलावा कुछ जगह पानी में थोड़ी सी राख डालकर उससे स्नान करने की भी सलाह दी जाती है। यह आपको नवग्रह के बुरे प्रभाव से बचाने में कारगर होता है।



नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी


होलिका दहन की राख लाकर उसे शंख जल में डालें और घर के हर कोने में छिड़क दें। इससे आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। 


बुधवार व्रत कथा और महत्व

सनातन हिंदू धर्म के अनुसार सभी सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित होते हैं। इसलिए, हर दिन के अनुसार पूजा-आराधना की जाती है।

यशोदा जयंती पूजा विधि

सनातन हिंदू धर्म में, यशोदा जयंती, माता यशोदा के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। माता यशोदा को भगवान श्रीकृष्ण की माता के रूप में माना जाता है।

एक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे(Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe)

एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।

मेरी मां के बराबर कोई नहीं

ऊँचा है भवन, ऊँचा मंदिर
ऊँची है शान, मैया तेरी
चरणों में झुकें बादल भी तेरे
पर्वत पे लगे शैया तेरी