नवीनतम लेख

होलिका दहन की राख शुभ है या अशुभ?

होलिका दहन की राख शुभ है या अशुभ, इन मंत्रों के साथ करें भस्म का प्रयोग 


होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत और भक्ति की शक्ति को दर्शाता है। कुछ जगह मान्यता है कि होलिका में राक्षस हिरण्यकश्युप की बहन होलिका जल गईं थीं इसलिए ये अशुभता का प्रतीक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन की राख शुभ होती है क्योंकि इसमें सारी नकारात्मकता और बुरी नजर सब कुछ जल चुकी होती है। यह संपूर्ण रूप से शुद्ध और गुणकारी मानी जाती है, जिसे कई प्रकार के टोटकों और उपायों में प्रयोग किया जा सकता है।


स्वास्थ्य के लिए अत्यंत शुभ होलिका दहन की राख


यदी आप लंबे समय से परेशान हैं तो होलिका दहन की राख को कुछ विशेष मंत्रों और विधियों के साथ प्रयोग कर अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सकते हैं। आइए उन सभी मंत्रों और विधियों को समझते हैं: 


  • दो कपूर और सात लौंग से अपनी नजर उतारें और होलिका दहन की अग्नि में डाल दें, इससे आप के ऊपर से सभी बुरी नजर उतर जाती है साथ ही में आपके अंदर नकारात्मक प्रभाव समाप्त होते हैं।
  • ॐ नरसिंहाय नमः’ मंत्र का जाप करके होलिका दहन की राख को, अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाएं। 


होलिका दहन की राख से घर आएंगी माँ लक्ष्मी


होलिका दहन की राख धन लाभ के लिए सबसे अधिक हितकारी मानी जाती है। राख को अपने घर लाकर लाल कपड़े में रख पोटली बना लें और “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः” का जाप कर, अपने घर की तिजोरी में रख दीजिए। इससे आपको धनलाभ होगा। आप चाहें तो इसे अपने घर के सदस्यों के बटुआ में भी रख सकते हैं जिससे उन्हें धन हानि की समस्या कभी नहीं होगी। 


होलिका दहन की राख घर को नकारात्मकता से बचाती है


होलिका दहन की राख को घर लाकर शंख के जल में मिला लें, “ॐ नृसिंघाय नमः” का जाप करते हुए इस जल को पूरे घर के कोनों में छिड़कें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और नकारात्मक दूर हो जाएगी साथ ही, यह आपके घर की बुरी नजर से भी रक्षा करेगा। 


सन्तान सप्तमी व्रत कथा (Santana Saptami Vrat Katha)

सन्तान सप्तमी व्रत कथा (यह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को किया जाता है।) एक दिन महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् से कहा कि हे प्रभो!

चलो सालासर भक्तों, बाबा का बुलावां आ गया (Chalo Salasar Bhakto Baba Ka Bulawa Aa Gaya)

बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,

श्री पार्वती माता की आरती (Shri Parvati Mata Ki Aarti)

ॐ जय पार्वती माता, मैया जय पार्वती माता।
ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता॥

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है (Ghanshyam Teri Bansi Pagal Kar Jaati Hai)

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,