नवीनतम लेख

एकादशी व्रत का महत्व

एकादशी का व्रत रखने पर खुश होते हैं भगवान विष्णु, पढ़ें हिंदू धर्म क्या है इसका महत्व?


सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। बता दें कि साल में कुल 24 एकदशी पड़ती हैं। हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है। ग्यारहवीं तिथि को एकादशी कहते हैं। ये महीने में दो बार आती है। एक शुक्ल पक्ष के बाद और दूसरी कृष्ण पक्ष के बाद। पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी और अमावस्या के बाद आने वाली को शुक्ल पक्ष की एकादशी कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि एकादशी व्रत करने वाला व्यक्ति इस लोक में समस्त सुख भोगकर मृत्य के बाद स्वर्ग में स्थान पाता है। जनवरी के महीने में एकादशी का व्रत 10 और 25 जनवरी को रखा जाएगा। जनवरी के महीने में दो खास एकादशी का व्रत रखा जाएगा। एक पुत्रदा एकादशी और दूसरी षटतिला एकादशी। पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है। 



जनवरी एकादशी महत्व


धर्म शास्त्रों के अनुसार, जनवरी में पड़ने वाली एकादशी का खास महत्व बताया गया है। जनवरी की पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। साथ ही, षटतिला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति मिलती है। 



पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त 


हिंदू पंचांग के अनुसार, जनवरी में पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है। पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 9 जनवरी को सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 10 जनवरी को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में, पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा।



षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त 


षटतिला एकादशी का व्रत हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है। माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 24 जनवरी शाम 5 बजकर 55 मिनट पर होगी। वहीं, इस एकादशी तिथि का समापन 25 जनवरी को शाम 7 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी 2025 के दिन रखा जाएगा।


नर से नारायण बन जायें(Nar Se Narayan Ban Jayen Prabhu Aisa Gyan Hamen Dena)

नर से नारायण बन जायें, प्रभु ऐसा ज्ञान हमें देना॥
दुखियों के दुःख हम दूर करें, श्रम से कष्टों से नहीं डरें।

किसलिए आस छोड़े कभी ना कभी (Kisliye Aas Chhauden Kabhi Na Kabhi)

किस लिए आस छोड़े कभी ना कभी,
क्षण विरह के मिलन में बदल जाएंगे ।

माता लक्ष्मी जी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥

संगीत प्रारंभ पूजा विधि

भारतीय परंपरा में संगीत को आध्यात्मिक और मानसिक उन्नति का साधन माना जाता है। इसलिए जब कोई व्यक्ति संगीत सीखने की शुरुआत करता है, तब वो एक संगीत प्रारंभ पूजा करता है।

यह भी जाने