नवीनतम लेख

भानु सप्तमी का व्रत क्यों रखा जाता है

भानु सप्तमी पर क्यों रखा जाता है व्रत, जानें इस व्रत से जुड़े नियम, महत्व और लाभ 


हर माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर यदि रविवार होता है, तो उस दिन भानु सप्तमी मनाई जाती है। मार्गशीर्ष मास में ये विशेष संयोग 08 दिसंबर, रविवार को बन रहा है। ऐसे में 08 दिसंबर को ही भानु सप्तमी का व्रत रखा जाएगा। भानु सप्तमी के दिन व्रत रखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। व्रत रखने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं साथ ही ऊर्जा, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइये जानते हैं भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने का महत्व, इस व्रत से जुड़े नियम और लाभ के बारे में।

 

भानु सप्तमी पर व्रत रखने का महत्व 


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। व्रत रखने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं और हमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है।


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने के नियम


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने के लिए इन नियमों का पालन करें- 


  • व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान करें।
  • व्रत के दिन केवल जल और फल खाएं।
  • व्रत के दिन किसी भी प्रकार का अन्न नहीं खाएं।
  • व्रत के दिन सूर्यदेव की पूजा और आराधना करें।
  • व्रत के दिन किसी भी प्रकार का दान और पुण्य करें।


भानु सप्तमी पर व्रत रखने से लाभ 


  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • ये व्रत रखने से शरीर को शुद्ध करने और स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है।
  • इस व्रत को रखने से मानसिक शांति और एकाग्रता प्राप्त होती है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से पापों का नाश होता है और आत्मा को शुद्धि मिलती है।
  • इस दिन व्रत रखने से समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
  • इस व्रत को रखने से आत्म-नियंत्रण और संयम प्राप्त होता है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा से रोगों का नाश होता है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से मोक्ष प्राप्ति की प्राप्ति होती है।


भानु सप्तमी पूजा के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के लिए यहां क्लिक करें। 


मुझे कैसी फिकर सांवरे साथ तेरा है गर सांवरे (Mujhe Kaisi Fikar Saware Sath Tera Hai Gar Saware)

मुझे कैसी फिकर सांवरे,
साथ तेरा है गर सांवरे,

काले काले बदरा, घिर घिर आ रहे है (Kaale Kaale Badra Ghir Ghir Aa Rahe Hai)

काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे है,

आरती भगवान श्री रघुवरजी की (Aarti Bhagwan Shri Raghuvar Ji Ki)

आरती कीजै श्री रघुवर जी की, सत् चित् आनन्द शिव सुन्दर की।
दशरथ तनय कौशल्या नन्दन, सुर मुनि रक्षक दैत्य निकन्दन।

मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री(Meri Chunri Mein Pad Gayo Dag Ri)

मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री,
कैसो चटक रंग डारो,