नवीनतम लेख

अक्षय तृतीया मूलांक ज्योतिष

अक्षय तृतीया पर चमक सकता है इन मूलांकों का भाग्य, धन लाभ के साथ मिलेंगे नए अवसर


हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ माना जाता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार भी यह दिन विशेष फलदायी होता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, रविवार को मनाई जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि इस वर्ष की अक्षय तृतीया विशेष रूप से कुछ मूलांकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।


2 मूलांक वालों के लिए बन रहा नए निवेश का योग

मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं, जो मन, भावनाओं और कल्पना शक्ति का प्रतीक माने जाते हैं। अक्षय तृतीया के दिन इस मूलांकों के लोगों के रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। साथ ही, नए निवेश का योग है और नौकरी तथा करियर में तरक्की के संकेत भी मिल सकते हैं।


मूलांक 4 के लोगों को होगी व्यापार में लाभ 

मूलांक 4 वाले लोग आमतौर पर कुछ अलग हटकर सोचते हैं और जोखिम लेने से नहीं डरते। इसी कारण अक्षय तृतीया का दिन उनके लिए अत्यंत शुभ होगा।  साथ ही पुराने निवेशों, व्यापार या किसी नए सौदे से अचानक लाभ मिल सकता है। 


मूलांक 6 वालों को मिल सकता है प्रमोशन 

शुक्र का संबंध भौतिक सुख, वैभव और कला से होता है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन मूलांक 6 वालों का किसी बड़ी आर्थिक उपलब्धि का योग बन रहा है। साथ ही अंक ज्योतिष के अनुसार, इस दिन प्रमोशन या कोई शुभ ऑफर भी आ सकता है। 


मूलांक 7 के छात्रों को मिलेंगे उच्च शिक्षा के अवसर

केतु अध्यात्म और रहस्य से संबंधित है। इसीलिए मूलांक 7 वाले लोगों के लिए अक्षय तृतीया का दिन शुभ होगा, जो उन्हें आत्मिक शांति और आर्थिक संतुलन दिला सकता है। साथ ही, इस दिन विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा से जुड़ी योजनाओं में भी सफलता मिल सकती है।


मूलांक 9 वालों के परिवार में आएंगी खुशियां

अक्षय तृतीया पर मूलांक 9 के लोगों को धन लाभ और सम्मान दोनों प्राप्त होने के योग हैं। व्यापार में सफलता मिलेगी और पारिवारिक जीवन में भी शांति बनी रहेगी।


Satyanarayan Bhagwan Ki Katha (सत्यनारायण कथा)

एक समय नैमिषीरण्य तीर्थ में शौनकादि 88 हजार ऋषियों ने श्री सूत जी से पूछा हे प्रभु! इस कलयुग में वेद-विद्या रहित मनुष्यों को प्रभु भक्ति किस प्रकार मिलेगी तथा उनका उद्धार कैसे होगा।

मासिक शिवरात्रि अप्रैल 2025 में कब है

मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती कि विशेष रूप से पूजा की जाती है, जो शिव भक्तों के लिए विशेष फलदायी माना जाता है।

क्यों छुप के बैठते हो, परदे की क्या जरुरत (Kyu Chup Ke Baithte Ho Parde Ki Kya Jarurat)

क्यों छुप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत,

दादी के दरबार की, महिमा अपरम्पार (Dadi Ke Darbar Ki Mahima Aprampaar)

दादी के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,