नवीनतम लेख

कब है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी

दिसंबर में अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त


पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर वर्ष अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है।  दृक पंचांग के अनुसार दिसंबर माह के 18 तारीख को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी। यह दिन विशेष रूप से गणेश जी को समर्पित है। गणेश जी की पूजा करने से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। भगवान गणेश जी की कृपा से बिगड़े हुए कार्य भी बन जाते हैं। तो आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं अखुरथ चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, इसकी तिथि और गणेश जी की पूजा विधि। 


किस तिथि को है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी?


दृक पंचांग के अनुसार इस वर्ष 18 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर पौष माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। इसका समापन 19 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर होगा। संकष्टी चतुर्थी के दिन निशिता काल की पूजा का खास महत्व होता है। इसलिए, पूरे देश में 18 दिसंबर 2024 को ही अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी। 


अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 


अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। इससे व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि हो सकती है।

भगवान गणेश की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में:- सुबह 05 बजकर 19 मिनट से 06 बजकर 04 मिनट तक।

भगवान गणेश की विजय मुहूर्त में:- दोपहर 02 बजकर 01 मिनट से 02 बजकर 42 मिनट तक।

भगवान गणेश की गोधूलि मुहूर्त में:- शाम 05 बजकर 25 मिनट से 05 बजकर 52 मिनट तक।

भगवान गणेश की अमृत काल में:- सुबह 06 बजकर 30 मिनट से 08 बजकर 07 मिनट तक। 


अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन अशुभ मुहूर्त


हिंदू धर्म में राहुकाल और भद्रा काल का समय अशुभ माना जाता है। इस दौरान धर्म-कर्म करना प्रतिबंधित रहता है। 

राहुकाल:- अपराह्न 12:08 से दोपहर 01:25 बजे तक। 

भद्रा:- सुबह 07:01 बजे से अपराह्न 10:06 बजे तक। 


संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि 


  • संकष्टी चतुर्थी के प्रातः जल्दी उठकर स्नान इत्यादि से निर्वृत्त हो लें। 
  • इसके बाद भगवान सूर्य को मंत्र उच्चारण के साथ अर्घ्य दें। 
  • और अपने घर को गंगाजल के छिड़काव से शुद्ध करें। 
  • अब एक छोटी चौकी पर भगवान गणेश की एक प्रतिमा अथवा तस्वीर स्थापित करें। 
  • इसके साथ आप शिव-परिवार की भी प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं।
  • गणेश भगवान को फल,फूल, दूर्वा, मोदक और सिंदूर अर्पित करें। 
  • इसके बाद घी का एक दीपक जलाएं और गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करें। 
  • अब गणपति जी की आरती उतारें और उन्हें मोदक  का भोग लगाएं। 
  • अंत में पूजा समाप्त होने के बाद परिजनों के बीच प्रसाद का वितरण करें।


गणेश जी का मंत्र 


आप पूजा के दौरान गणेश जी के मंत्र “ऊँ गं गणपतये नमः” का जाप कर सकते हैं। इसके अलावा “ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।” मंत्र का जाप करना भी लाभकारी माना जाता है।


मार्गशीर्ष माह के प्रमुख व्रत और पूजा विधि (Margashirsha Maas Ke Pramukh Vrat Aur Puja Vidhi)

मार्गशीर्ष मास हिंदू पंचांग का नौवां माह है, जो कि आश्विन मास के बाद आता है। इस वर्ष मार्गशीर्ष मास की गणना 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक है।

श्याम संग प्रीत - भजन (Shyama Sang Preet)

दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू
दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू

ओ पवन पुत्र हनुमान (Oh Pawan Putra Hanuman)

पवन तनय संकट हरण,
मंगल मूर्ति रूप,

लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा (Lagan Tumse Laga Baithe Jo Hoga Dekha Jayega)

मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन,
तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजा लू मैं,