नवीनतम लेख

श्री राम चालीसा (Shri Ram Chalisa)

राम चालीसा की रचना और महत्त्व


हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे विष्णु के सातवें और सबसे लोकप्रिय अवतारों में से एक हैं। हिंदू धर्म की राम-केंद्रित परंपराओं में, उन्हें सर्वोच्च माना जाता है। वे मर्यादा पुरुषोत्तम, आदर्श पुत्र, पति, भाई और राजा के रूप में पूजनीय हैं। उनके जीवन चरित्र और शिक्षाएं आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं। भक्ति साहित्य में श्री राम चालीसा एक महत्वपूर्ण रचना है, जो भगवान श्रीराम के प्रति समर्पण और भक्ति को व्यक्त करता है। जीवन में सुख-शांति लाने और भगवान राम की कृपा पाने के लिए चालीसा का पाठ प्रतिदिन नियमित तौर से करना चाहिए। राम चालीसा में भगवान राम की स्तुति की गई है। राम चालीसा की रचना हरिदास ने की थी। इस चालीसा में उन्होंने लिखा है कि यदि कोई सात दिनों तक नियम पूर्वक ध्यान लगाकर पाठ करता हैं, तो भगवान विष्णु की उस पर असीम कृपा होती है। साथ ही राम के चरणों मे ध्यान लगाकर जो कोई भी, राम चालीसा को पढ़ता है, वह जो भी मन में इच्छा करता है, वह पूरी होती है। श्री राम चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करने में सफल होता है। इसके अलावा भी राम चालीसा पढ़ने के कई लाभ है, जो कुछ इस प्रकार है...



१) श्री राम चालीसा का पाठ करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

२) व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं, और मन में शांति की अनुभूति होती है।

३) शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

४) श्री राम चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, वे आपकी संकटों से रक्षा करते हैं।

५) व्यक्ति के अंदर की बुराई धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।

६) सुख और समृद्धि बढ़ती है।

७) भाग्य मजबूत होता है।

८) पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

९) घर में क्लेश नहीं रहता है, परिवार में प्रेम बढ़ता है।



॥ ।। दोहा ।। ॥


आदौ राम तपोवनादि गमनं हत्वाह् मृगा काञ्चनं

वैदेही हरणं जटायु मरणं सुग्रीव संभाषणं

बाली निर्दलं समुद्र तरणं लङ्कापुरी दाहनम्

पश्चद्रावनं कुम्भकर्णं हननं एतद्धि रामायणं


॥ चौपाई ॥


श्री रघुबीर भक्त हितकारी ।

सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी ॥


निशि दिन ध्यान धरै जो कोई ।

ता सम भक्त और नहिं होई ॥


ध्यान धरे शिवजी मन माहीं ।

ब्रह्मा इन्द्र पार नहिं पाहीं ॥


जय जय जय रघुनाथ कृपाला ।

सदा करो सन्तन प्रतिपाला ॥


दूत तुम्हार वीर हनुमाना ।

जासु प्रभाव तिहूँ पुर जाना ॥


तुव भुजदण्ड प्रचण्ड कृपाला ।

रावण मारि सुरन प्रतिपाला ॥


तुम अनाथ के नाथ गोसाईं ।

दीनन के हो सदा सहाई ॥


ब्रह्मादिक तव पार न पावैं ।

सदा ईश तुम्हरो यश गावैं ॥


चारिउ वेद भरत हैं साखी ।

तुम भक्तन की लज्जा राखी ॥


गुण गावत शारद मन माहीं ।

सुरपति ताको पार न पाहीं ॥ 10 ॥


नाम तुम्हार लेत जो कोई ।

ता सम धन्य और नहिं होई ॥


राम नाम है अपरम्पारा ।

चारिहु वेदन जाहि पुकारा ॥


गणपति नाम तुम्हारो लीन्हों ।

तिनको प्रथम पूज्य तुम कीन्हों ॥


शेष रटत नित नाम तुम्हारा ।

महि को भार शीश पर धारा ॥


फूल समान रहत सो भारा ।

पावत कोउ न तुम्हरो पारा ॥


भरत नाम तुम्हरो उर धारो ।

तासों कबहुँ न रण में हारो ॥


नाम शत्रुहन हृदय प्रकाशा ।

सुमिरत होत शत्रु कर नाशा ॥


लषन तुम्हारे आज्ञाकारी ।

सदा करत सन्तन रखवारी ॥


ताते रण जीते नहिं कोई ।

युद्ध जुरे यमहूँ किन होई ॥


महा लक्ष्मी धर अवतारा ।

सब विधि करत पाप को छारा ॥ 20 ॥


सीता राम पुनीता गायो ।

भुवनेश्वरी प्रभाव दिखायो ॥


घट सों प्रकट भई सो आई ।

जाको देखत चन्द्र लजाई ॥


सो तुमरे नित पांव पलोटत ।

नवो निद्धि चरणन में लोटत ॥


सिद्धि अठारह मंगल कारी ।

सो तुम पर जावै बलिहारी ॥


औरहु जो अनेक प्रभुताई ।

सो सीतापति तुमहिं बनाई ॥


इच्छा ते कोटिन संसारा ।

रचत न लागत पल की बारा ॥


जो तुम्हरे चरनन चित लावै ।

ताको मुक्ति अवसि हो जावै ॥


सुनहु राम तुम तात हमारे ।

तुमहिं भरत कुल- पूज्य प्रचारे ॥


तुमहिं देव कुल देव हमारे ।

तुम गुरु देव प्राण के प्यारे ॥


जो कुछ हो सो तुमहीं राजा ।

जय जय जय प्रभु राखो लाजा ॥ 30 ॥


रामा आत्मा पोषण हारे ।

जय जय जय दशरथ के प्यारे ॥


जय जय जय प्रभु ज्योति स्वरूपा ।

निगुण ब्रह्म अखण्ड अनूपा ॥


सत्य सत्य जय सत्य- ब्रत स्वामी ।

सत्य सनातन अन्तर्यामी ॥


सत्य भजन तुम्हरो जो गावै ।

सो निश्चय चारों फल पावै ॥


सत्य शपथ गौरीपति कीन्हीं ।

तुमने भक्तहिं सब सिद्धि दीन्हीं ॥


ज्ञान हृदय दो ज्ञान स्वरूपा ।

नमो नमो जय जापति भूपा ॥


धन्य धन्य तुम धन्य प्रतापा ।

नाम तुम्हार हरत संतापा ॥


सत्य शुद्ध देवन मुख गाया ।

बजी दुन्दुभी शंख बजाया ॥


सत्य सत्य तुम सत्य सनातन ।

तुमहीं हो हमरे तन मन धन ॥


याको पाठ करे जो कोई ।

ज्ञान प्रकट ताके उर होई ॥ 40 ॥


आवागमन मिटै तिहि केरा ।

सत्य वचन माने शिव मेरा ॥


और आस मन में जो ल्यावै ।

तुलसी दल अरु फूल चढ़ावै ॥


साग पत्र सो भोग लगावै ।

सो नर सकल सिद्धता पावै ॥


अन्त समय रघुबर पुर जाई ।

जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई ॥


श्री हरि दास कहै अरु गावै ।

सो वैकुण्ठ धाम को पावै ॥


॥ ।। दोहा ।। ॥


सात दिवस जो नेम कर पाठ करे चित लाय ।

हरिदास हरिकृपा से अवसि भक्ति को पाय ॥

राम चालीसा जो पढ़े रामचरण चित लाय ।

जो इच्छा मन में करै सकल सिद्ध हो जाय ॥

सोमवती अमावस्या ना करें ये गलतियां

साल 2024 की आखिरी अमावस्या काफ़ी महत्पूर्ण है। यह दिन भगवान शिव और पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों को प्रसन्न करने हेतु तर्पण किया जाता है।

बधाई भजन: बजे कुण्डलपर में बधाई, के नगरी में वीर जन्मे (Badhai Bhajan Baje Kundalpur Me Badayi Nagri Me Veer Janme)

बजे कुण्डलपर में बधाई,
के नगरी में वीर जन्मे, महावीर जी

भोले शंकर मैं तुम्हारा, लगता नहीं कोई (Bhole Shankar Main Tumhara Lagta Nahi Koi)

भोले शंकर मैं तुम्हारा,
लगता नहीं कोई,

थारी चाकरी करूंगो दिन रात, बणाल्यो म्हाने चाकरियो(Thari Chakari Karungo Din Raat Banalyo Mhane Chakariyo)

थारी चाकरी करूंगो दिन रात,
बणाल्यो म्हाने चाकरियो,

यह भी जाने