नवीनतम लेख

श्री प्रेतराज चालीसा (Shree Pretraj Chalisa)

श्री प्रेतराज चालीसा की रचना और महत्त्व


भगवान की स्तुति करने के लिए सनातन धर्म में चालीसाओं की रचना की गई है। कई देवी-देवताओं और उनके अवतारों और प्रेतों के राजा की भी चालीसा की रचना की गई है। ऐसे ही एक चालीसा है प्रेतराज चालीसा, जो प्रेतों के राजा प्रेतराज को समर्पित है। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में बालाजी से पहले प्रेतराज सरकार की पूजा की जाती है। प्रेतराज चालीसा के नियमित पाठ से हर मनोकामना पूर्ण होती है, साथ ही सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। ससे आपको भूत प्रेत पिशाच आदि के भय से मुक्ति मिलती है, और घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। प्रेतराज चालीसा का पाठ करने के कई और भी लाभ है, जैसे... 


१) सभी इच्छाएं पूरी होती हैं, दुःख और संकट दूर होते हैं।

२) कष्ट और तनाव दूर होते हैं।

३) बीमारी से मुक्ति मिलती है।

४) संतानहीन को गुणवान संतान की प्राप्ति होती है।

५) घर में कोई मतिभ्रम वाला है, तो उनके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।

६) ऊपरी बाधाएं खत्म होती हैं।

७) भूत-पिशाच के भय से मुक्ति मिलती है।


॥ दोहा ॥

॥ गणपति की कर वंदना, गुरू चरनन चितलाये।
प्रेतराज जी का लिखूं, चालीसा हरषाय।
जय जय भूताधिप प्रबल, हरण सकल दुःख भार।
वीर शिरोमणि जयति, जय प्रेतराज सरकार ॥

॥ चौपाई ॥

जय जय प्रेतराज जग पावन, महाप्रबल त्रय तापनसावन।
विकट वीर करुणा के सागर,भक्त कष्टहर सबगुण आगर।
रतन जड़ित सिंहासन सोहे, देखत सुन नर मुनि मन मोहे।
जगमग सिरपर मुकुट सुहावन, कानन कुंडल अति मनभावन।

धनुष कृपाण बाण अरू भाला, वीरवेश अति भृकुटि कराला।
गजारूढ़ संग सेना भारी, बाजत ढोल मृदंग जुझारी।
छत्र चंवर पंखा सिर डोले, भक्त वृन्द मिल जय जय बोले।
भक्त शिरोमणि वीर प्रचण्डा, दुष्ट दलन शोभित भुजदण्डा।

चलत सैन काँपत भूतलह, दर्शन करत मिटत कलि मलह।
घाटा मेंहदीपुर में आकर, प्रगटे प्रेतराज गुण सागर।
लाल ध्वजा उड़ रही गगन में, नाचत भक्त मगन ही मन में।
भक्त कामना पूरन स्वामी, बजरंगी के सेवक नामी।

इच्छा पूरन करने वाले, दुःख संकट सब हरने वाले।
जो जिस इच्छा से आते हैं, वे सब मन वाँछित फल पाते हैं।
रोगी सेवा में जो आते, शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाते।
भूत पिशाच जिन्न वैताला, भागे देखत रूप कराला।

भौतिक शारीरिक सब पीड़ा, मिटा शीघ्र करते हैं क्रीड़ा
कठिन काज जग में हैं जेते, रटत नाम पूरन सब होते।
तन मन धन से सेवा करते, उनके सकल कष्ट प्रभु हरते।
हे करुणामय स्वामी मेरे, पड़ा हुआ हूं चरणों में तेरे।

कोई तेरे सिवा ने मेरा, मुझे एक आश्रय प्रभु तेरा।
लज्जा मेरी हाथ तिहारे, आन पड़ा हूं चरण सहारे।
या विधि अरज करे तन मन से, छूटत रोग शोक सब तन से।
मेंहदीपुर अवतार लिया है, भक्तों का दुख दूर किया है।

रोगी, पागल सन्तति हीना, भूत व्याधि सुत अरु धन हीना।
जो जो तेरे द्वारे आते, मन वांछित फल पा घर जाते।
महिमा भूतल पर है छाई है, भक्तों ने है लीला गाई है।
महन्त गणेश पुरी तपधारी, पूजा करते तन मन वारी।

हाथों में ले मुगदर घोटे, दूत खड़े रहते हैं मोटे।
लाल देह सिन्दूर बदन में, काँपत थरथर भूत भवन में।
जो कोई प्रेतराज चालीसा ,पाट करत नित एक अरू बीसा।
प्रातः काल नित स्नान करावै, तेल और सिन्दूर लगावै।

चन्दन इत्र फुलेल चढ़ावै, पुष्पन की माला पहनावै।
ले कपूर आरती उतारै, करे प्रार्थना जयति उचारै।
उनके सभी कष्ट कट जाते, हर्षित हो अपने घर जाते।
इच्छा पूरण करते जन की, होती सफल कामना मन की।

भक्त कटहर अरिकुल घातक, ध्यान धरत छूटत सब पातक।
जय जय जय प्रेताधिप जय, जयति भूपति संकट हर जय।
जो नर पढ़त प्रेत चालीसा, रहत न कबहूँ दुख लवलेशा।
कहत भक्त ध्यान धर मन में, प्रेतराज पावन चरनन में।

॥ दोहा ॥

दुष्ट दलन जग अघ हरन, समन सकल भव शूल।
जयति भक्त रक्षक प्रवल, प्रेतराज सुख मूल।
विमल वेश अंजनि सुवन, प्रेतराज बल धाम।
बसहु निरन्तर मम हृदय, कहत भक्त सुखराम।
धन जोबन और काया नगर की (Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki)

धन जोबन और काया नगर की,
कोई मत करो रे मरोर ॥

भगवान इंद्र की पूजा विधि

सनातन धर्म में इंद्रदेव को देवों के राजा और आकाश, वर्षा, बिजली और युद्ध के देवता के रूप में पूजा जाता है। इंद्रदेव के आशीर्वाद से पृथ्वी पर वर्षा होती है, जो कृषि और जीवन के लिए आवश्यक है।

साल 2025 का पहला विनायक चतुर्थी व्रत

सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है।

दिया थाली बिच जलता है(Diya Thali Vich Jalta Hai)

दिया थाली बिच जलता है,
ऊपर माँ का भवन बना,

यह भी जाने