देवी-देवताओं की कृपा पाने के लिए नए साल पर करें ये उपाय, समृद्धि बनी रहेगी
साल का आखिरी महीना चल रहा है। नया साल बस शुरू होने वाला है। नए साल 2025 की शुरुआत इस बार बुधवार से होने जा रही है। नया साल यानी कि नई उम्मीद एक नई शुरुआत। सब की यही मंशा होती है कि नए साल उनके लिए समृद्धि का प्रतीक बने। अगर आप नए साल में देवी-देवताओं की कृपा पाना चाहते हैं, तो साल के पहले दिन ये उपाय कर लें। ऐसा करने से आपको सालभर कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होगी और सफलता आपकी कदम चूमेगी।
नववर्ष के पहले दिन करें ये उपाय
पहले दिन गणेश जी की पूजा :
भगवान गणेश को सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य भी माना गया है। नए साल 2025 की शुरुआत इस बार बुधवार से होने जा रही है और बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है। ऐसे में नए साल की शुरुआत गणेश पूजा से उसका प्रारंभ करने से बेहतर और कुछ नहीं होगा। ऐसा करने से आपकी सभी तकलीफों का निवारण हो जाएगा।
इन चीजों का करें दान :
अगर आपकी कुंडली में बुध दोष है तो साल के पहले दिन जरूरतमंदों को हरी चीजों का दान अवश्य करें। आप हरे रंग के फल, कपड़े, सब्जी आदि दान कर सकते हैं। कहते हैं कि ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और दोष खत्म हो जाता है। बता दें कि इसका सीधा असर आपके नौकरी-कारोबार पर पड़ता है और आप सफलता पाते हैं।
धारण करें ये रंग :
बुध का प्रिय रंग हरा माना जाता है। आप नववर्ष 2025 को अति शुभ बनाने के लिए और भगवान गणेश की कृपा हासिल करने के लिए हरे रंग के वस्त्र धारण करें। इसके साथ ही आप 1 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा हरे रंग की चीजों का इस्तेमाल करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश और बुध दोनों की कृपा हासिल होगी।
मूर्ति की स्थापना :
अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपे कार्यस्थल पर नए साल के पहले दिन गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें। बता दें कि मूर्ति बैठी हुई अवस्था में होनी चाहिए। इससे आपके व्यापार में उन्नति होगी, क्योंकि जहां गणेश जी होंगे, वहां माता लक्ष्मी का वास होगा। ऐसा करने से धन की कमी दूर होगी।
रंगोली बनाएं :
सनातन धर्म में मान्यता है कि हर शुभ अवसर पर घर के दरवाजे पर या मंदिर के पास रंगोली बनी हो। नए साल में नई खुशियों का स्वागत भी रंगोली के साथ करना शुभ माना जाता है। नए साल के पहले दिन सुबह घर के गेट को साफ करें और वहां लीप कर रंगों से भरपूर रंगोली बनाएं। रंगोली बनाने के लिए फूल और चावल के पाउडर का उपयोग करना भी बहुत शुभ माना जाता है।