नवीनतम लेख

ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा: भजन (Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha)

ये तुम्हारी है कृपा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

तेरा दर्शन हो रहा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


माँ तेरे नवरात्रे आये,

सारे जग में धूम है,

हो रहा घर घर में कीर्तन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


सज गए मंदिर तुम्हारे,

भीड़ दर पे हो गयी,

हो रहा है पूजा अर्चन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


हर जुबाँ पे नाम तेरा,

हर तरफ जलवा तेरा,

नौ नौ रूपों का है वंदन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


तू ही माता तू विधाता,

सृष्टि तेरे हाथ में,

दुनिया है तुमसे ही रोशन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


देवता भी कर रहे है,

फूलों की वर्षा घनी,

कर रहे त्रिदेव वंदन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


देना हमको सेवादारी,

‘चोखानी’ की अर्ज है,

सेवा में अर्पित है तन मन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


ये तुम्हारी है कृपा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

तेरा दर्शन हो रहा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥

राम पे जब जब विपदा आई(Ram Pe Jab Jab Vipada Aai)

राम पे जब जब विपदा आई,
कौन बना रखवाला,

मेरी विपदा टाल दो आकर (Meri Vipda Taal Do Aakar)

मेरी विपदा टाल दो आकर,
हे जग जननी माता ॥

वीर हनुमाना अति बलवाना - भजन (Veer Hanumana Ati Balwana)

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,