नवीनतम लेख

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का: भजन (Ye Sare Khel Tumhare Hain Jag Kahta Khel Naseebo Ka)

ये सारे खेल तुम्हारे है,

जग कहता खेल नसीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


तेरी दीन सुदामा से यारी,

हमको ये सबक सिखाती है,

धनवानों की ये दुनिया है,

पर तू निर्धन का साथी है,

दौलत के दीवाने क्या जाने,

तू आशिक सदा गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


नरसी ने दौलत ठुकराकर,

तेरे सा बेटा पाया था,

तुने कदम कदम पर कान्हा,

बेटे का धर्म निभाया था,

कोई माने या प्रभु ना माने,

पर तू करतार गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


प्रभु छमा करो ‘रोमी’ सबको,

तेरे राज की बात बताता है,

तु सिक्के चांदी के देकर,

हमे खुद से दूर भगाता है,

तेरी इसी अदा से जान गया,

तुझको ऐतबार गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


ये सारे खेल तुम्हारे है,

जग कहता खेल नसीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥

राम नाम का प्याला प्यारे, पि ले सुबहो शाम(Ram Naam Ka Pyala Pyare Pi Le Subaho Sham)

राम नाम का प्याला प्यारे,
पि ले सुबहो शाम,

महादेव शंकर हैं जग से निराले - भजन (Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale)

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।

इतनी शक्ति हमें देना दाता(Itni Shakti Hamein Dena Data Prayer)

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना

राम नवमी मंत्र जाप

राम नवमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो विशेष रूप से भगवान श्री राम की जयंती के रूप में मनाया जाता है।