नवीनतम लेख

ये बाबा बहुत बड़ा हैं (Ye Baba Bahut Bada Hai)

हर भक्तों के दिल से निकले,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा है,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥


बाबा की शक्ति ने देखों,

कैसा खेल रचाया,

बाबा की मस्ती ने हर एक,

दिल को दीवाना बनाया,

ब्रह्मा के वेदों से निकलें,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥


ये सरकार अगर चाहे तो,

कुछ भी करके दिखा दे,

उठा सड़क से एक भिखारी,

राजा उसे बना दे,

नारद की वीणा से निकले,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥


इंसा चाहे कुछ भी करले,

इनसे छुपा नहीं है,

‘बनवारी’ गर ये ना चाहे,

कुछ भी हुआ नहीं है,

शंकर के डमरू से निकले,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥


हर भक्तों के दिल से निकले,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा है,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥

उत्पन्ना एकादशी पर तुलसी मंजरी का उपाय

इस वर्ष में मंगलवार, 26 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है।

कृष्ण जन्माष्टमी पूजा विधि

सनातन धर्म में भाद्रपद माह को सभी माह में विशेष माना जाता है। इस माह को भगवान कृष्ण के जन्म से जोड़ा गया है। पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

सीता माता जी की आरती (Sita Mata Ki Aarti)

आरती श्री जनक दुलारी की, सीताजी श्रीरघुवर प्यारी की॥
आरती श्री जनक दुलारी की, सीताजी श्रीरघुवर प्यारी की॥

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे (Hey Bholenath Ki Shadi)

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे,
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे ॥

यह भी जाने