नवीनतम लेख

वादा कर ले भोलेनाथ, छोड़ोगे ना हाथ (Wada Kar Le Bholenath Chodoge Na Hath)

वादा कर ले भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ,

ये साँस चलेगी जब तक,

ये साँस चलेगी जब तक,

तू रहेगा मेरे साथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


इसी जनम की जानू बाबा,

आगे का किसने देखा,

तेरी किरपा रहे जो मुझ पर,

बदले जन्मों की रेखा,

ये जीवन सुधर गया तो,

ये जीवन सुधर गया तो,

करूँ अगले जनम की बात,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


तेरा साथ रहे तो बाबा,

भव से मैं तर जाऊंगा,

जनम मरण के इन फंदो से,

मुक्ति मैं पा जाऊंगा,

बस एक दफा तू धर दे,

बस एक दफा तू धर दे,

तेरी किरपा का हाथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


अंत समय सांसो के सुर में,

भोले गीत तुम्हारे हो,

‘हर्ष’ मेरी आंखों के आगे,

तुम ही मीत हमारे हो,

ये जीवन सफल बना दे,

ये जीवन सफल बना दे,

बस इतनी है फरियाद,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


वादा कर ले भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ,

ये साँस चलेगी जब तक,

ये साँस चलेगी जब तक,

तू रहेगा मेरे साथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥

ललिता देवी मंदिर शक्तिपीठ

मां ललिता देवी का मंदिर देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर 88 हजार ऋषियों की तपस्थली, वेदों और पुराणों की रचना स्थली नैमिषारण्य में स्थित है। मां ललिता देवी को त्रिपुर सुंदरी के नाम से भी जाना जाता है।

जहाँ राम की चर्चा होती, आता बजरंग बाला (Jahan Ram Ki Charcha Hoti Aata Bajrang Bala)

जहाँ राम की चर्चा होती,
आता बजरंग बाला,

हार गया हूँ जग से बाबा (Haar Gaya Hoon Jag Se Baba)

हार गया हूँ जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम,

सर को झुकालो, शेरावाली को मानलो(Sar Ko Jhukalo Sherawali Ko Manalo)

सर को झुकालो,
शेरावाली को मानलो,

यह भी जाने