फागुन मास की पूर्णिमा के दिन छोटी होली मनाई जाती है। इस साल छोटी होली 13 मार्च को मनाई जाएगी और ये मौका अपने घर में खुशहाली लाने का सबसे अच्छा समय है।
झूमर झलके अम्बा ना,
गोरा गाल पे रे,
डम ढोल नगाड़ा बाजे,
झन झन झनकारा बाजे,
गौरी सूत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों,