नवीनतम लेख

वो लाल लंगोटे वाला, माता अंजनी का लाला (Vo Lal Langote Wala Mata Anjani Ka Lala)

वो लाल लंगोटे वाला,
माता अंजनी का लाला,
भक्तों के कष्ट मिटाए,
विपदा को दूर भगाए,
ऐसा तो सालासर वाला है,
भक्तो का रखवाला है ॥

सालासर में देखो,
भवन बना है भारी,
सोने और चांदी की,
चमक अनोखी न्यारी,
मंदिर की छटा निराली,
सुध बुध खो देने वाली,
मंदिर की छटा निराली,
सुध बुध खो देने वाली,
ऐसा तो सालासर वाला है,
भक्तो का रखवाला है ॥

सुन्दरकाण्ड करे जो,
हनुमत खुश हो जाए,
उन पर किरपा है जो,
हनुमान चालीसा गाये,
नित पाठ करे जो इनका,
ये ध्यान रखे है उनका,
नित पाठ करे जो इनका,
ये ध्यान रखे है उनका,
ऐसा तो सालासर वाला है,
भक्तो का रखवाला है ॥

छोड़ो दुनियादारी,
मोह माया को त्यागो,
भक्त शिरोमणि है ये,
भक्ति का वर मांगो,
‘बिन्नू’ भक्ति मिल जाए,
रस्ता रोशन हो जाए,
‘बिन्नू’ भक्ति मिल जाए,
रस्ता रोशन हो जाए,
ऐसा तो सालासर वाला है,
भक्तो का रखवाला है ॥

वो लाल लंगोटे वाला,
माता अंजनी का लाला,
भक्तों के कष्ट मिटाए,
विपदा को दूर भगाए,
ऐसा तो सालासर वाला है,
भक्तो का रखवाला है ॥
छोटी होली पर करें ये उपाय

फागुन मास की पूर्णिमा के दिन छोटी होली मनाई जाती है। इस साल छोटी होली 13 मार्च को मनाई जाएगी और ये मौका अपने घर में खुशहाली लाने का सबसे अच्छा समय है।

झुमर झलके अम्बा ना, गोरा गाल पे रे(Jhumar Jhalke Amba Na Gora Gaal Pe Re)

झूमर झलके अम्बा ना,
गोरा गाल पे रे,

महाकाल की बारात में (Mahakal Ki Barat Mein)

डम ढोल नगाड़ा बाजे,
झन झन झनकारा बाजे,

गोरी सुत गणराज पधारो (Gauri Sut Ganraj Padharo)

गौरी सूत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों,