नवीनतम लेख

वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश - भजन (Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh)

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥

तन के मैल से पुतला बनाया,
सत से उसमे साँस जगाया,
जान ज़रा सी महादेव सी दे,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥

शंकर झुके त्रिया हट के आगे,
बनके गजानन गणपति जागे,
रूप निराला उनका अनोखा भेष,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
मेरो कान्हा गुलाब को फूल (Mero Kanha Gulab Ko Phool)

मेरो कान्हा गुलाब को फूल,
किशोरी मेरी कुसुम कली ॥

सालासर वाले तुम्हें, आज हम मनाएंगे (Salasar Wale Tumhe Aaj Hum Manayenge)

सालासर वाले तुम्हें,
आज हम मनाएंगे,

सिद्ध-कुञ्जिका स्तोत्रम् (Siddha Kunjika Stotram)

सिद्ध-कुञ्जिका स्तोत्रम् श्रीरूद्रयामल के मन्त्र से सिद्ध है और इसे सिद्ध करने की जरूरत नहीं होती है। इस स्तोत्र को परम कल्याणकारी और चमत्कारी माना जाता है।

महादेव शंकर हैं जग से निराले - भजन (Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale)

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।