नवीनतम लेख

वीर बलि हनुमान, ये हैं राम भक्त हनुमान (Veer Bali Hanuman Ye Hai Ram Bhakt Hanuman)

वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,
सारे जग में फैली शान,
सारे भक्त करें गुणगान,
थारी जय हो,
थारी जय हो पवन सुत,
बजरंगी हनुमान,
बालाजी तेरी जय हो,
पवन सुत माँ अंजना के लाल ॥

मेहंदीपुर के बालाजी का,
सारे जग में नाम जी,
भूत प्रेत है दूर भगावे,
आवे सबके काम जी,
सांचो है धाम थारो,
थारो ही म्हणे है सहारो,
बालाजी म्हणे थारो,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

सालासर के बालाजी का,
बड़ा ही प्यारा धाम जी,
कलयुग में भक्तां के मुख पे,
थारो ही तो नाम जी,
जग पूजे थाने सारो,
बिगड़ा सब काज थे संवारो,
भक्तां ने पार उतारो,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

लंबोरिया बालाजी सारे,
देवों के संग पूजा रहे,
कहे ‘रवि’ हर फरियादी की,
सारी आशा पूरा रहे,
जो भी था गुण गावे,
जीवन में सारा सुख पावे,
वो हर दम मौज उड़ावे,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,
सारे जग में फैली शान,
सारे भक्त करें गुणगान,
थारी जय हो,
थारी जय हो पवन सुत,
बजरंगी हनुमान,
बालाजी तेरी जय हो,
पवन सुत माँ अंजना के लाल ॥
सूरज चंदा तारे उसके - भजन (Suraj Chanda Taare Uske)

सूरज चंदा तारे उसके,
धरती आसमान,

श्याम तोपे रंग डाँरू: होली भजन (Shyam Tope Rang Daaru)

नेक आगे आ,
श्याम तोपे रंग डारुं,

जरी की पगड़ी बांधे, सुंदर आँखों वाला (Jari Ki Pagri Bandhe Sundar Ankhon Wala)

जरी की पगड़ी बांधे,
सुंदर आँखों वाला,

क्यों छुप के बैठते हो, परदे की क्या जरुरत (Kyu Chup Ke Baithte Ho Parde Ki Kya Jarurat)

क्यों छुप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत,

यह भी जाने