नवीनतम लेख

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है (Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Hai)

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है,

निचे हम रहते,

ऊपर मैया जी का डेरा है,

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है ॥


मैया जी के द्वारे पे,

अँधा पुकार रहा,

अंधे को आँखे दो,

उसे तेरा ही सहारा है,

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है ॥


मैया जी के द्वारे पे,

कोढ़ी पुकार रहा,

कोढ़ी को काया दो,

उसे तेरा ही सहारा है,

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है ॥


मैया जी के द्वारे पे,

निर्धन पुकार रहा,

निर्धन को माया दो,

उसे तेरा ही सहारा है,

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है ॥


मैया जी के द्वारे पे,

बांझन पुकार रही,

बांझन को संतान दो,

उसे तेरा ही सहारा है,

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है ॥


मैया जी के द्वारे पे,

कन्या पुकार रही,

कन्या को वर घर दो,

उसे तेरा ही सहारा है,

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है ॥


मैया जी के द्वारे पे,

भगत पुकार रहे,

भक्तो को दर्शन दो,

उन्हें तेरा ही सहारा है,

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है ॥


ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है,

निचे हम रहते,

ऊपर मैया जी का डेरा है,

ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,

मैया जी का बसेरा है ॥

चंद्र दर्शन शुभ मुहूर्त 2025

चंद्र दर्शन हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जो अमावस्या के बाद पहली बार चंद्रमा के दर्शन से जुड़ा हुआ है। इस दिन चंद्रदेव की पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे मन की शांति, सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त होती है।

करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां

सदा भवानी दाहनी।
सदा भवानी दाहनी, सम्मुख रहें गणेश।
पांच देव रक्षा करें,
ब्रह्मा, विष्णु, महेश।

काल भैरव के 108 मंत्र

मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव जयंती मनाई जाती है, जिसे कालभैरव अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन काशी के कोतवाल कहे जाने वाले भगवान काल भैरव की पूजा का विधान है।

भगवान अय्यप्पा की पूजा कैसे करें?

भगवान अय्यप्पा हिंदू धर्म के एक प्रमुख देवता हैं, जो विशेष रूप से केरल राज्य में पूजे जाते हैं। वे विष्णु और शिव के संयुक्त रूप माने जाते हैं। अय्यप्पा के बारे में कई कथाएं हैं, जो विभिन्न पौराणिक ग्रंथों और धार्मिक कथाओं में बताई जाती हैं।

यह भी जाने