नवीनतम लेख

उड़ उड़ जा रे पंछी (Ud Ud Ja Re Panchhi )

उड़ उड़ जा रे पंछी,

मैया से कहियो रे,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

तेरी याद करे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


ऊँचे पर्वतो पे देखो,

मैया जी विराजी है,

वैष्णो देवी कहके,

दुनिया बुलाती है,

शेरावाली कह के सारी,

दुनिया बुलाती है,

मेरे मन की बातें सारी,

मेरे मन की बातें,

मेरे मन की बातें सारी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


माँ का भवन जब तेरे,

नज़दीक आएगा,

माँ से मिलन का आनंद,

बढ़ता ही जायेगा,

मैया जी के पास मेरी,

मैया जी के पास,

मैया जी के पास मेरी,

अर्ज़ी लगइयो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


दर्शन माँ का जब,

नैन तेरे पाएंगे,

एक साथ कई जन्मों के,

पाप धूल जायेंगे,

मैया के चरण में ‘गोपी’,

मैया के चरण में,

मैया के चरण में ‘गोपी’,

लोट लोट जइयो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥


उड़ उड़ जा रे पंछी,

मैया से कहियो रे,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

कहियो तेरा लाल,

तेरी याद करे,

उड़ उड़ जा रे पँछी,

मैया से कहियो रे,

उड़ उड़ जा रे पँछी ॥

ज्येष्ठ गौरी आह्वान 2024: गणेश जी के आगमन के तीन दिन बाद इस रूप में धरती पर अवतरित होती हैं मां पार्वती

देश भर में गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है और हर तरफ गणेशोत्सव की धूम मची हुई है।

मत्स्य द्वादशी कब है

भगवान विष्णु के 24 अवतारों में से एक मत्स्य अवतार की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला मत्स्य द्वादशी पर्व इस साल दिसंबर में मनाया जाएगा। यह पर्व मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है ।

अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर (Apne Premi Ko Mere Baba Itna Bhi Majboor Na Kar)

अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर,

कैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना! (Kaise Jiun Main Radha Rani Tere Bina)

कैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना,
मेरा मन ही ना लागे तुम्हारे बिना॥

यह भी जाने