नवीनतम लेख

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना (Tumhe Vandana Tumhe Vandana)

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,

हे बुद्धि के दाता,

सब वेदों के ज्ञाता,

तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना ॥


एक दंत दयावंत,

चार भुजा धारी,

माथे पे सिंदूर सोहे,

मूसे की सवारी,

मैया तुम्हे बुलाए,

गोरा तुम्हे बुलाए,

कह कह के ललना,

तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना ॥


पान चढ़े फूल चढ़े,

और चढ़े मेवा,

लड्डअन का भोग लगे,

संत करें सेवा,

भोले बाबा तुम्हें झुलावे,

शंकर बाबा तुम्हें झुलावे,

रेशम के पलना,

तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना ॥


अंधन को आंख देत,

कोडिन को काया,

बांझन को पुत्र देत,

निर्धन को माया,

भक्तों की विनती को,

दीनों की विनती को,

अब गणपति जी सुनना,

तुम्हें वंदना है तुम्हें वंदना ॥


तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,

हे बुद्धि के दाता,

सब वेदों के ज्ञाता,

तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना ॥

काल भैरव जंयती से विवाह पंचमी तक मार्गशीर्ष के महीने में पड़ेंगे ये शुभ दिन, देखें लिस्ट

मार्गशीर्ष माह भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित माना जाता है। इस माह कई बड़े व्रत त्योहार भी पड़ रहे हैं। ऐसे में इस आलेख में देखिए त्योहारों की पूरी लिस्ट डेट और इनका महत्व।

आओ आओ गजानन आओ (Aao Aao Gajanan Aao )

आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥

ज्योति कलश छलके (Jyoti Kalash Chhalake)

ज्योति कलश छलके
ज्योति कलश छलके

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद (Kuch Nahi Bigadega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad)

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा,
हरी शरण आने के बाद ।

यह भी जाने