नवीनतम लेख
तुम बिन मोरी कौन खबर ले,
गोवर्धन गिरधारी,
तुम बिन मोरी कौन खबर ले,
गोवर्धन गिरधारी ।
भरी सबा में द्रोपदी खाड़ी,
राखो लाज हमारी ।
तुम बिन मोरी कौन खबर ले,
गोवर्धन गिरधारी ॥
मोर मुकट पीताम्भर सोहे,
कुण्डल की छवि न्यारी ।
तुम बिन मोरी कौन खबर ले,
गोवर्धन गिरधारी ॥
मीरा के प्रभु श्याम सूंदर है,
चरण कमल बलिहारी ।
तुम बिन मोरी कौन खबर ले,
गोवर्धन गिरधारी ॥