नवीनतम लेख

तू ले मईया का नाम, तेरे पुरण होंगे काम: भजन (Tu Le Maiya Ka Naam Tere Puran Honge Kaam)

जब संकट कोई आए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


कठिनाई जब कोई आए,

संगी साथी काम ना आए,

जब राह कोई ना पाए,

जब राह कोई ना पाए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


जय माता की जपता जो माला,

झूम रहा वो हर मतवाला,

‘अंकुश’ भी अब तो गाये,

‘अंकुश’ भी अब तो गाये,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥


जब संकट कोई आए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम ॥

वायुदेव की पूजा विधि क्या है

सनातन धर्म में वायु देवता बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। वेदों में इनका कई बार वर्णन मिलता है और इन्हें भीम का पिता और हनुमान के आध्यात्मिक पिता माना जाता है। वायु पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) में से एक है और इसे जीवन का आधार माना जाता है।

भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)

भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,

परदे में बैठे, यूँ ना मुस्कुराइये (Parde Me Bethe Bethe Yun Na Muskuraiye)

परदे में बैठे-बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,