नवीनतम लेख

तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये - भजन (Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye)

तेरे भवन के अजब नज़ारे,

तेरे गूँज रहे जयकारे,

बाण गंगा के पावन किनारे,

भक्तो ने डेरे डाले ॥


तू जब-जब हमको बुलाये,

हम दौडे आये भवन तुम्हारे,

माँ तेरी बस एक इशारे,

चले आये तेरी द्वारे,

हमे अपना बनाले,

चरणों से लगाले,

और जाये माँ,

कहाँ ओ मेरी वैष्णो माँ ॥


ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !


मैया तुम्हारे हाथ में,

रहता सदा त्रिशूल है,

तेरी ही किरपा से ओ माँ,

खिलते चमन मे फुल है,

पालकी मे बैठ कोई,

दर पे तुम्हारे आ रहा,

कोई लगा के जयकारे,

चढ़ता चडाई जा रहा,

पार सबको उतारे,

जो भी आये तेरे द्वारे,

थाम लेती हाथ माँ,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥


ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !


दर्शन को आती भीड़ माँ,

दर तेरे शेरों वाली,

नौ रातों मे भवन की माँ,

शोभा बड़ी निराली,

जगते कही है ज्योत माँ,

गूंजे कही जयकारे है,

तेरी एक झलक को पाने को,

आते तुम्हारे प्यारे है,

तेरे छू के चरण,

हो दुख का हरण,

सुख बांटे तू सदा,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥


ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !


आते रहेंगे वैष्णो माँ,

तेरे दर पे हर साल हम,

छाले पड़ जाये पाँव में,

लेकिन ना रुकेंगे हम,

तकदीर सभी की जगती है,

माँ तेरे दरबार में,

करना हमको भी निहाल माँ,

ममता के प्यार से,

हर साल बुलाना,

हमे दर्श दिखाना,

ये है दील की तमन्ना,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥


ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ (Kailash Ke Nivasi Namo Bar Bar Hoon)

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू,

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके (Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake)

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कृष्ण जन्माष्टमी स्त्रोत

पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। 3 का जन्म कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था, इसलिए इस दिन को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है(Mohan Se Dil Kyun Lagaya Hai)

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है,
ये मैं जानू या वो जाने,