नवीनतम लेख
तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥
बगिया में माई आसन लागो,
आसन बैठो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥
बाग़ में तोरी झूला डरो है,
झूला झूलो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥
बाग में भोजन थाल लगी है,
जीमो जीमो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥
बाग में तोरी दुखिया बैठे,
विनती सुनलो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥
‘राजेंद’ भेंट लये ठाड़े हैं,
भेंट लो जल्दी आन,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥
तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥