नवीनतम लेख

तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू: भजन (Tori Bagiya Mein Aam Ki Daal Koyal Bole Kuhu Kuhu)

तोरी बगिया में आम की डाल,

कोयल बोले कुहू कुहू ॥


बगिया में माई आसन लागो,

आसन बैठो आन,

कोयल बोले कुहू कुहू ॥


बाग़ में तोरी झूला डरो है,

झूला झूलो आन,

कोयल बोले कुहू कुहू ॥


बाग में भोजन थाल लगी है,

जीमो जीमो आन,

कोयल बोले कुहू कुहू ॥


बाग में तोरी दुखिया बैठे,

विनती सुनलो आन,

कोयल बोले कुहू कुहू ॥


‘राजेंद’ भेंट लये ठाड़े हैं,

भेंट लो जल्दी आन,

कोयल बोले कुहू कुहू ॥


तोरी बगिया में आम की डाल,

कोयल बोले कुहू कुहू ॥

शनिवार व्रत कैसे करें?

अक्सर आपने लोगों को ऐसा कहते सुना होगा कि अगर शनिदेव अपने भक्त से प्रसन्न हो जाए तो वे उसके सारे कष्टों को हर लेते हैं। साथ ही उनके सभी बिगड़े हुए काम बनने लग जाते हैं।

मैं तो बन के दुल्हन आज सजी: भजन (Main To Banke Dulhan Aaj Saji)

श्यामा आन बसो वृंदावन में,
मेरी उमर बीत गई गोकुल में,

महाशिवरात्रि पूजा विधि

महाशिवरात्रि पर ही मां पार्वती व भगवान शिव विवाह के बंधन में बंधे थे। महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित है।

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is kadar Hua Shiv Pe Asar)

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,